Wednesday, December 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. Video: बेंगलुरु के थप्पड़बाज ट्रैफिक पुलिसकर्मी की गुंडागर्दी पर भड़के लोग, बाइक सवार को तमाचा लगाने के बाद अब हुआ ये हाल

Video: बेंगलुरु के थप्पड़बाज ट्रैफिक पुलिसकर्मी की गुंडागर्दी पर भड़के लोग, बाइक सवार को तमाचा लगाने के बाद अब हुआ ये हाल

Bengaluru Traffic Police Video: बेंगलुरु का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा था। इसमें ट्रैफिक पुलिसकर्मी को बाइक सवार पर थप्पड़ बरसाते हुए देखा गया। वीडियो के वायरल होने के बाद उस पर कार्रवाई की मांग उठ रही थी।

Written By: Shaswat Gupta
Published : Oct 16, 2025 11:46 am IST, Updated : Oct 16, 2025 12:34 pm IST
ngaluru traffic policeman video, Bengaluru policeman slap, Bengaluru slap viral video, Bengaluru cop- India TV Hindi
Image Source : X/@KARNATAKAPORTF बाइक सवार से बहस करता ट्रैफिक पुलिसकर्मी।

Bengaluru Traffic Police Video: सोशल मीडिया पर बेंगलुरु के एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इसमें उसे एक बाइक सवार को कथित तौर पर बेवजह थप्पड़ मारते ​हुए देखा गया था। वीडियो के वायरल होने के बाद से ही लोगों के बीच में इसे लेकर आक्रोश था और अब पुलिस की जवाबदेही की मांग फिर से उठने लगी है। दरअसल, कथित तौर पर एक राहगीर द्वारा रिकॉर्ड की गई इस क्लिप में अधिकारी बेंगलुरु में किसी अज्ञात जगह पर मोटरसाइकिल सवार को पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह स्पष्ट नहीं है कि झड़प किस वजह से हुई।

 

सस्पेंड हुआ थप्पड़बाज पुलिसकर्मी 

घटना के वीडियो को एक्स पर @karnatakaportf नामक हैंडल से शेयर किया गया था। इसके बाद जवाब में डीसीपी साउथ ट्रैफिक ने एक्स पर लिखा, 'जवाबदेही और सम्मान साथ-साथ चलते हैं। दुर्व्यवहार करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई।' डीसीपी ने पुष्टि की कि संबंधित अधिकारी को आगे की जांच तक निलंबित कर दिया गया है। जनता की प्रतिक्रिया तीव्र और आलोचनात्मक रही है। कई लोगों ने सवाल उठाया कि अधिकारी को सिर्फ़ निलंबित क्यों किया गया और उस पर आपराधिक मामला क्यों नहीं दर्ज किया गया।  

 

यूजर्स के रिएक्शन 

एक यूजर ने लिखा, 'निलंबित? उस पर आपराधिक मामला दर्ज होना चाहिए और उसे जेल में होना चाहिए। अगर कोई नागरिक किसी पुलिसकर्मी को थप्पड़ मारता है, तो उसे जेल जाना पड़ता है। इसमें क्या अंतर है?' @blrcitytraffic को टैग करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'व्यस्त समय में ग़लत दिशा से आने वाले ऑटो चालकों, टैंकरों और भारी वाहनों के ख़िलाफ़ भी यही साहस दिखाएं। सख़्त कार्रवाई का इंतज़ार है।' आलोचकों ने भी इस घटना को "वर्दीधारी गुंडागर्दी" बताया। एक सोशल मीडिया यूजर पीसी मल्लिकार्जुन ने लिखा, "ट्रैफिक रोकने पर नागरिकोंको थप्पड़ मारना? यह पुलिसिंग नहीं, वर्दीधारी गुंडागर्दी है! इसे तुरंत सस्पेंड करो। समान कानून का मतलब है कि पुलिस को सिर्फ़ जुर्माना ही नहीं, बल्कि सज़ा भी मिलेगी। बॉडीकैम अनिवार्य या और भी वायरल थप्पड़?" ? 

नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें-
Video: बाड़मेर में हादसे का शिकार हुए चार युवक, ट्रेलर से भिड़ंत के बाद कार में जिंदा जलकर हुई मौत; एक घायल

Video: जब धोती-कुर्ता और पगड़ी पहनकर 3 करोड़ की मर्सिडीज G-wagon लेने पहुंचा किसान, देसी स्वैग देख हर कोई कर रहा तारीफ
 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement