सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां दुनिया भर के लड़कों की करतूतें बहुत ही आसानी से देखने को मिल जाती हैं। कई लोग अपनी करतूत खुद बताते हैं तो कई बार कोई दूसरा उनका पोल खोल देता है और ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत देखे जाते हैं। लोगों को ऐसे वीडियो देखने में बड़ा मजा आता है। आपने भी सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो देखे ही होंगे और कई वीडियो ने तो आपको अपने पुराने दिन भी याद दिलाए होंगे जब आपने ऐसा किया होगा। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर कितने लोगों को अपने पुराने दिन याद आएंगे, यह तो नहीं पता मगर हैरान बहुत सारे लोग जरूर होंगे। आइए फिर आपको वीडियो के बारे में बताते हैं।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें घर के फर्श पर बिछी कालीन पर कई सारी बोतलें नजर आ रही हैं जो दारू की खाली बोतलें हैं। उन बोतलों को दिखाते हुए शख्स बोलता है, 'दोस्त के पापा सरप्राइज विजिट के लिए घर आ रहे हैं और हमें यह सब छिपाना है।' इसके बाद वो बोलता है, 'ये तो ये है बाकी हमें सिगरेट कैसे छिपाएं।' इसके बाद एक लड़का कार्टून में रखे सिगरेट के खाली डिब्बे उसी कालीन पर गिराता है और उनकी संख्या इतनी है गिनने में 15-20 मिनट तो लग ही जाएंगे। इतने सिगरेट के डिब्बे तो आपको 10 दुकानों पर भी नहीं मिलेंगे।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @introvert_hu_ji नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वहीं कैप्शन में 'Peak Bachelor Life' लिखा हुआ है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देख लिया है और कई दूसरे अकाउंट से भी यह वीडियो पोस्ट हुए हैं। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- रुको भाई रुको, तुम्हारे पापा को भेजता हूं। दूसरे यूजर ने लिखा- एपिक कलेक्शन। तीसरे यूजर ने लिखा- ये भी ठीक है। एक अन्य यूजर ने लिखा- सभी स्वर्ग में जाएंगे।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
आदमियों का औरत पर हाथ उठाना क्या ठीक है? अम्मा और लड़के ने दी अपनी-अपनी राय, जानें किसने क्या कहा
मस्ती करते बच्चों का ये प्यारा Video देखा आपने, देखने के बाद लोगों ने भी किया रिएक्ट



