सोशल मीडिया पर एक तरफ जहां हंसी-मजाक के खूब सारे वीडियो पोस्ट होते हैं, वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसे वीडियो भी देखने को मिलते हैं जिसमें लोग गंभीर सवाल पूछते हैं और उस पर कुछ लोगों की राय जानते हैं। कुछ लोगों की राय सुनकर लोगों को गुस्सा आ जाता है तो कुछ लोगों की राय सुनने के बाद लोग उसकी तारीफ करने लग जाते हैं। आप अगर सोशल मीडिया पर रेगुलर एक्टिव रहते हैं तो फिर ऐसे कई सारे वीडियो देखे ही होंगे। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सवाल गंभीर और बहुत सही है। उस पर एक अम्मा और एक लड़के ने अपनी-अपनी राय दी है। आइए आपको वो बताते हैं।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
एक लड़की अम्मा से पूछती है कि आदमियों का औरत पर हाथ उठाना क्या ठीक है और अम्मा बोलती हैं कि ये गलत है। इसके बाद लड़की बोलती है कि मगर उठाते तो हैं और यह सुनकर अम्मा कहती हैं कि बेटे कुछ कहासुनी हो जाती है तो उठाना पड़ता है। पहले गलत बताया और फिर अम्मा उसे सही ठहरा देती हैं। यह सुनकर वहीं पास में बैठा लड़का बोलता है, 'कैसी बात कर रहे हो, गलत बात कर रहे हो अम्मा आप। हाथ उठाने की कोई बात नहीं होती है। आपस में बात करके सब सुलझाया जाना चाहिए। हाथ उठाने से क्या होगा, कोई भी उठाएगा तो चोट ही तो लगेगी। गलत चीज है ये।'
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर soonali_singh नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वहीं कैप्शन में लिखा है, 'हमें ऐसी मानसिकता वाले और लड़कों की जरूरत है।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 55 हजार से अधिको लोगों ने लाइक किया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- इस लड़के को किसी भी कीमत पर प्रोटेक्ट करो। दूसरे यूजर ने लिखा- हीरा है हीरा। तीसरे यूजर ने लिखा- क्या लड़का है यार, ऐसी सोच हर आदमी रखने लग जाए तो क्या सेफ फील होने लगेगा।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
मस्ती करते बच्चों का ये प्यारा Video देखा आपने, देखने के बाद लोगों ने भी किया रिएक्ट
ये देखो कार चालक की गुंडागर्दी, ट्रैफिक पुलिसकर्मी को बोनट पर 500 मीटर तक घसीटा, Video वायरल




