Sunday, April 28, 2024
Advertisement

रील बनाने के लिए चलती कार के बोनट पर बैठी दुल्हन, ट्रैफिक पुलिस ने काटा 16500 का चालान

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में सफारी कार की बोनट पर बैठकर रील बनाना एक दुल्हन को भारी पड़ गया। सिविल लाइंस क्षेत्र में ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाती हुई इस दुल्हन की दो गाड़ियों का पुलिस ने चालान किया है।

Pankaj Yadav Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published on: May 22, 2023 12:29 IST
कार के बोनट पर बैठी दुल्हन।- India TV Hindi
Image Source : TWITTER कार के बोनट पर बैठी दुल्हन।

एक दुल्हन अपने सोशल मीडिया अकाउंट के लिए रील बनाने के लिए चलती कार के बोनट पर बैठ गई। वीडियो अपलोड करने के कुछ घंटों बाद वायरल हो गया। यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर दुल्हन पर 16,500 रुपये का जुर्माना लगाया गया। यह घटना रविवार को प्रयागराज से सामने आई थी, जहां एक युवती दुल्हन के लिबास में चलती कार के बोनट पर बैठ कर रील बना रही थी। वीडियो सिविल लाइंस इलाके में शूट किया गया। वीडियो वायरल होने पर पुलिस चौकी प्रभारी अमित सिंह के ध्यान में आया।

मामले की जांच में सामने आया है कि अल्लापुर क्षेत्र की वर्णिका नाम की युवती ने कुछ दिन पहले दुल्हन बन एसयूवी के बोनट पर बैठकर वीडियो बनाया था और फोटो खिंचाई थी। यह भी पता चला है कि वर्णिका ने कुछ महीने पहले बिना हेलमेट पहने दुल्हन के लिबास में स्कूटर चलाया था। चलती एसयूवी के बोनट पर बैठने का जहां 15 हजार रुपये का चालान काटा गया है, वहीं बिना हेलमेट पहने स्कूटर चलाने पर 1500 रुपये का चालान काटा गया है। सब-इंस्पेक्टर अमित सिंह ने कहा कि कार पर वीडियो 16 मई को ऑल सेंट्स कैथ्रेडल के पास शूट किया गया था, जबकि स्कूटर पर वीडियो लगभग दो महीने पहले चंद्रशेखर आजाद पार्क के पास बनाया गया था।

ये भी पढ़ें:

Video: बवंडर में पतंग की तरह उड़ गया शादी का मंडप और टेंट, जान बचाकर भागे लोग

मां के लिए आंधी से भी टकरा गया बच्चा, दुकान उड़ न जाए इसलिए तिरपाल का एक कोना पकड़कर खड़ा रहा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement