सोशल मीडिया पर जितनी जनता है, उसमें से आधी जनता सिर्फ और सिर्फ रील बनाने के लिए है। कई सारे लोग मेहनत करते हैं, अच्छी स्टोरी लिखते हैं और फिर उस पर रील बनाते हैं लेकिन कई सारे लोग कुछ भी डांस करते हुए उसे रिकॉर्ड कर लेते हैं और अतरंगी हरकत के कारण उनके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं। आपने भी सोशल मीडिया एक से बढ़कर एक अतरंगी हरकत और डांस के वीडियो देखे ही होंगे। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है मगर इस वीडियो में कुछ अलग है। कहने का मतलब है कि डांस के अलावा भी कुछ है जिस कारण वीडियो वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक अंकल किसी जगह पर खड़े होकर डांस करते हुए रील बना रहे हैं। अब वो कौन सा डांस कर रहे हैं, कैसे स्टेप्स कर रहे हैं, इसे तो कोई भी नहीं जान पाएगा लेकिन हां वो अतरंगी डांस करने के लिए अकंल के अंदर कॉन्फिडेंस बहुत गजब का है। इसी दौरान नजर आता है कि वहीं पास से स्कूटी जाता एक कपल स्कूटी के स्लिप होने के कारण नीचे गिर जाता है। उन्हें देख दूसरे लोग भागकर उनकी मदद करने के लिए आ जाते हैं मगर मजाल है जो अंकल का फोकस अपनी रील से जरा सा भी हटा हो। अंकल अपने अतरंगी डांस में ही लगे हुए नजर आते हैं।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @rareindianclips नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 34 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- रील बनाना ज्यादा जरूरी है। दूसरे यूजर ने लिखा- काश मेरी जिंदगी में मेरे पास भी इतना लगन और फोकस होता, वो आदमी बस अपना काम कर रहा है। तीसरे यूजर ने लिखा- पउआ का कमाल है।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
एयरपॉड का ऐसा इस्तेमाल किसी ने सपने में भी नहीं सोचा होगा, Video हो रहा है वायरल
चलते-चलते लग गए रस्ते! शख्स के साथ जो हुआ उसकी उम्मीद उसे भी नहीं होगी, देखें Video




