Thursday, January 29, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. Video: 'मर्द, मजबूरी और मुस्कुराहट..' क्लासमेट लड़की ने Pizza Boy का उड़ाया मजाक तो यूजर्स बोले- 'लड़का होना आसान नहीं'

Video: 'मर्द, मजबूरी और मुस्कुराहट..' क्लासमेट लड़की ने Pizza Boy का उड़ाया मजाक तो यूजर्स बोले- 'लड़का होना आसान नहीं'

Pizza Delivery Boy Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इसमें एक पिज्ज़ा डिलीवरी ब्वॉय को रास्ते में उसकी क्लासमेट मिल जाती है और वीडियो रिकॉर्ड कर उसका मजाक उड़ाती है।

Written By: Shaswat Gupta
Published : Jan 29, 2026 10:52 pm IST, Updated : Jan 29, 2026 10:59 pm IST
pizza delivery boy video, pizza delivery classmate video, classmate mocks pizza boy, pizza delivery - India TV Hindi
Image Source : X/@SAFFRONCHARGERS पिज्ज़ा डिलीवरी ब्वॉय।

Pizza Delivery Boy Video: 'आदमी मर्द नहीं होता, पैसा मर्द होता है...!'  ये पंक्ति सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली कई रील्स में आपने सुनी होगी। सोशल मीडिया पर ये पंक्तियां उन पुरुषों को समर्पित की जाती हैं जो कठिन परिस्थितयों में सपनों और सम्मान की परवाह किए बिना अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाते हैं। एक ऐसे ही लड़के का वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है। इसमें एक पिज्ज़ा डिलीवरी ब्वॉय अपनी क्लासमेट से टकरा जाता है। वीडियो रिकॉर्ड करती लड़की कहती है- 'तुम स्कूल में सबको प्रेरित करते थे और अब पिज्ज़ा  डिलीवर कर रहे हो?' वह यह भी कहती है कि वह इस वीडियो को अपने पुराने दोस्तों के साथ साझा करेगी, जो उसकी स्थिति पर हंस रहे हैं। हालांकि, इन बातों को सुनकर भी लड़का चुप रहते हुए प्यारी सी मुस्कान के साथ हाथ जोड़ लेता है। 

एक्स पर वायरल हुआ वीडियो 

इस वीडियो को एक्स पर कई @SaffronChargers नामक हैंडल से शेयर किया गया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा था, “वह हंसी, लेकिन उसने एक पल के लिए भी नहीं सोचा लड़कों की ज़िंदगी आसान नहीं होती। कभी-कभी ज़िम्मेदारियां उम्र से पहले आ जाती हैं। सपने दब जाते हैं। आत्मसम्मान की परीक्षा होती है।' वीडियो में लड़की कहती है-'यह मेरा दोस्त है, जिससे मैं आज ही मिली हूं। स्कूल के दिनों में, वह हमें बहुत सारे प्रेरणादायक वीडियो भेजा करता था। अब वह 30 साल का है, और आज वह डोमिनोज़ में काम करता है।' यूजर ने आगे लिखा, “पिज्जा डिलीवर करना शर्मनाक नहीं है। किसी के संघर्ष का मजाक उड़ाना शर्मनाक है। लड़का होना आसान नहीं है।”

लड़के की हंसी देख इमोशनल हुए यूजर्स 

वीडियो में लड़की पूछती है, 'डोमिनोज़ में काम करके कैसा लग रहा है? क्या तुम्हें स्कूल के दिन याद हैं?' वह मुस्कुराते हुए जवाब देता है, 'हां, मुझे बहुत कुछ याद हैं।' वीडियो के अंत में हंसी के साथ वह कहती है, 'मैं यह वीडियो सबको भेजूंगी।' हालांकि, लड़का पूरे समय अपनी मासूम मुस्कान बनाए रखता है।

यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया 

इस वीडियो को देखने के बाद कई यूजर्स ने तीखी प्रतिक्रिया दी है क्योंकि कई लोगों का मानना ​​था कि कड़ी मेहनत करने वाले किसी व्यक्ति का मजाक उड़ाना अनुचित है। एक व्यक्ति ने लिखा, 'वह एक दोस्त के रूप में, एक इंसान के रूप में, एक महिला के रूप में असफल रही।' दूसरे ने लिखा कि, 'वह एक हीरो हैं! आप जो भी हों, आप सचमुच एक हीरो हैं!! आप कड़ी मेहनत कर रहे हैं! आप ईमानदारी से काम कर रहे हैं। अपने लिए कमा रहे हैं। किसी पर बोझ नहीं बन रहे। कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता। सच्चे हीरो। मैं आपको सम्मान देता हूँ।' तीसरे ने लिखा कि, 'लड़की का कितना शर्मनाक कृत्य है। किसी को नहीं पता कि किन परिस्थितियों ने उसे डिलीवरी बॉय बनने के लिए मजबूर किया। काम तो काम होता है, और श्रम की गरिमा सम्मान के योग्य है, उपहास या हक़ जताने के योग्य नहीं।' चौथे यूजर ने लिखा कि, 'कड़ी मेहनत कभी शर्मनाक नहीं होती। जीवन सबके लिए एक जैसा नहीं होता। ईमानदारी से कमाई करने वाले का मजाक उड़ाना सफलता से ज्यादा विशेषाधिकार को दर्शाता है। संघर्षों का सम्मान करें विशेषकर उन संघर्षों का जिन्हें आप देख नहीं पाते।'  

डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया और रिपोर्ट्स में किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें -
भारत में 1 फरवरी तो पाकिस्तान में कब पेश होता है बजट, तारीख के पीछे है अनोखी वजह; सुनकर दिमाग घूम जाएगा 

फ्लाइट में पैदा हुआ बच्चा किस देश का नागरिक होगा, नियम नहीं जाना तो जरूर पछताएंगे; ये रही पूरी डिटेल 
 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। वायरल न्‍यूज से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement