सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां आप जितनी बार जाएंगे, आपको उतनी बार कुछ न कुछ अलग और अनोखा देखने को मिलेगा जो आपका ध्यान खींच लेगा। ऐसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी होते हैं क्योंकि वो आपकी तरह ही हजारों और लाखों लोगों का ध्यान खींच लेते हैं। आपकी फीड पर भी हर दिन एक के बाद एक करके कई सारे वायरल कंटेंट आते ही होंगे। आपने खूब सारे वायरल पोस्ट देखे भी होंगे और अब उसमें एक नया वीडियो जोड़ने का समय आ गया। आइए आपको इस नए वीडियो के बारे में बताते हैं।
वायरल वीडियो में ऐसा क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक बूढ़ा आदमी किसी सड़क के किनारे खड़ा है और वो सड़क पार करने का इंतजार कर रहा है। रोड को खाली देखकर वो सड़क को धीरे-धीरे पार करना शुरु करता है। अब बूढ़े आदमी को जाता देख ट्रक वाला गाड़ी को रोक लेता है मगर कुछ ही देर बाद वो उसके पार किए बिना ही ट्रक चलाने लगता है। दरअसल होता यह है कि वो कोई बूढ़ा आदमी नहीं था। वो जवान आदमी था और वैसा लुक लेकर सड़क पार कर रहा था। अचानक बीच में गिरने का नाटक करता है और फिर उठकर ट्रक के सामने डांस करने लगता है। इसी वजह से ट्रक वाला गाड़ी चलाने लगता है कि ये ऐसे नहीं हटेगा और वो भी कुछ देर डांस करके भाग जाता है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर teddy7_k नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को देखने के बाद कई सारे लोगों ने कमेंट भी किया है। एक यूजर ने लिखा- इसलिए ट्रक ड्राइवर ब्रेक नहीं मारते, सीधा ठोक देते हैं। दूसरे यूजर ने लिखा- भाई लास्ट में डांस मस्त था। तीसरे यूजर ने लिखा- फिर बोलते हैं कि एक्सीडेंट हो गया। वहीं कई सारे यूजर्स ने हंसने वाला रिएक्शन दिया है।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
शांति से बैठे बंदर के पास Video बनाते पहुंची लड़की, आगे का नजारा देख आपकी हंसी नहीं रुकेगी
Indigo Flight Delay: क्रू मेंबर्स ने जीता लोगों का दिल, पैसेंजर के बच्चे का रखा बड़े अच्छे से ख्याल




