Viral Video: हॉलीवुड की फेमस Mission Impossible फिल्म तो आपने देखी ही होगी जिसका आइकॉनिक म्यूजिक आजकल मीम्स की जान बन चुका है। इंस्टाग्राम पर सामने आने वाले कई मीम्स में इसका म्यूजिक इस्तेमाल किया जाता है। हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें शख्स ने Mission Impossible फिल्म के म्यूजिक को भोजपुरी में रीक्रिएट किया है। इसका भोजपुरी वर्जन सुनने के बाद यूजर्स कमेंट्स बॉक्स में बिना घुंघरू के ही ठुमकते दिखाई दिखे। वायरल वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।
इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा वीडियो
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @acoustic_music_library नामक हैंडल से शेयर किया गया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि, कैसे शख्स ने कीबोर्ड पियानो पर Mission Impossible फिल्म का म्यूजिक भोजपुरी में रीक्रिएट कर दिया। वीडियो देखने के बाद यूजर्स हैरत में पड़ गए और मजेदार प्रतिक्रिया देने लगे।
यूजर्स ने दी मजेदार प्रतिक्रिया
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर अब तक 1 लाख 81 हजार से भी ज्यादा यूजर्स ने लाइक किया। वीडियो देखने के बाद कई यूजर्स ने कमेंट बॉक्स में मजेदार नाचने वाले इमोजी बनाए। एक यूजर ने लिखा कि, 'मिशन इम्पॉसिबल नहीं बल्कि मूवी का नाम भोजपुरी में ई ना हो पाया होगा।' दूसरे यूजर ने लिखा कि, 'यह असली से अधिक ऊर्जावान है।' इतालवी डीजे ने लिखा कि, 'मुझे प्रलोभन मत दो, मैं इसे ले लूंगी, इसका रीमिक्स बनाऊंगी, फिर इसका दोष तुम पर डालूंगी।'
क्या है Mission Impossible
मिशन इम्पॉसिबल एक प्रसिद्ध अमेरिकी एक्शन जासूसी फिल्म श्रृंखला है, जो 1996 में शुरू हुई थी। इस श्रृंखला की फिल्में पैरामाउंट पिक्चर्स द्वारा निर्मित और वितरित की गई हैं। इस श्रृंखला की मुख्य भूमिका में टॉम क्रूज़ हैं, जो इथन हंट की भूमिका निभाते हैं। मिशन इम्पॉसिबल फिल्म श्रृंखला ने विश्वभर में बड़ी सफलता प्राप्त की है और इसे एक्शन और जासूसी फिल्मों के प्रशंसकों द्वारा पसंद किया जाता है।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
यह भी पढ़ें -
भाई का नॉलेज तो कमाल का है! ब्यूटी पार्लर का ऐसा हिन्दी नाम बताया, सुनते ही सदमे में चली गई बहन, VIDEO