सोशल मीडिया का जमाना है, और यहाँ कुछ भी वायरल होने में वक्त नहीं लगता। इन दिनों एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें भगवान श्री राम की पूजा के लिए उनकी तस्वीर की जगह अरुण गोविल की फोटो लाकर रख दी गई। जी हाँ, वही अरुण गोविल जिन्होंने 80-90 के दशक में रामानंद सागर के रामायण सीरियल में भगवान श्री राम का किरदार निभाया था। उनका यह किरदार इतना परफेक्ट था कि लोग उनमें ही भगवान श्री राम की मूरत देखने लगे थे।
पूजा में ट्विस्ट, राम जी की जगह अरुण गोविल!
इस वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर @yumcurry88 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक घर में पूजा की तैयारी चल रही है। राम दरबार की तस्वीर एक तरफ सजी है, और तभी एक शख्स बड़े उत्साह से अरुण गोविल की फोटो लाकर रख देता है, जिसमें वो भगवान राम के अवतार में नजर आ रहे हैं। वीडियो के कैप्शन भी बड़ा मजेदार है, जिसमें लिखा है, "जब आप अपने भाई से राम जी की फोटो पूजा के लिए लाने के लिए कहें!" बस, फिर क्या था? ये वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया, और 9 लाख 73 हजार से ज़्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं।
90 के दशक का जादू
अब ये तो मानना पड़ेगा कि 90 के दशक में रामायण ने हर भारतीय के दिल पर राज किया था। उस दौर में टीवी पर जब रविवार सुबह रामायण शुरू होती थी, तो सड़कें सूनी हो जाया करती थीं। अरुण गोविल का भगवान राम का किरदार इतना जीवंत था कि लोग उन्हें असल में भगवान राम की तरह ही पूजने लगे। इस वीडियो पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। एक यूज़र ने लिखा, "90 के दशक के बच्चों के लिए अरुण गोविल ही प्रभु श्री राम हैं!" एक अन्य ने मज़ाक में कहा, "स्वर्ग में भगवान राम भी ये देखकर हँस रहे होंगे!" कई लोगों ने तो लाफिंग इमोजी की झड़ी लगा दी। सचमुच, ये वीडियो मज़ेदार होने के साथ-साथ नॉस्टैल्जिया का तड़का भी दे रहा है।
कौन हैं अरुण गोविल?
अरुण गोविल का नाम सुनते ही ज़हन में भगवान राम की छवि उभर आती है, लेकिन वो सिर्फ़ एक किरदार तक सीमित नहीं हैं। 1977 में अपनी पहली फिल्म पहेली से करियर शुरू करने वाले अरुण गोविल ने सावन को आने दो, हिम्मतवाला, दिलवाले, हथकड़ी और लव कुश जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया। लेकिन असल पहचान उन्हें 1987 में रामायण से मिली, जहाँ उनका भगवान राम का रोल इतना पॉपुलर हुआ कि आज भी लोग उन्हें "राम जी" कहकर बुलाते हैं। यही नहीं, उस दौर में लोग उनके सामने हाथ जोड़कर प्रणाम करते थे, और कुछ जगहों पर तो उनकी तस्वीरें भी पूजी जाने लगी थीं।
डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें:
अजगर के साथ ले रहा था सेल्फी, सांप ने तुरंत ही दे दिया Love Bite
मां की गोद में सोए नन्हे गजराज, Video देख दिल को मिलेगा एक अलग ही सुकून