Thursday, December 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. आंख बंद कर भी बेटे को पहचान गई मां, मम्मी के स्पर्श की जादुई ताकत को देख इमोशनल हो गया बच्चा

आंख बंद कर भी बेटे को पहचान गई मां, मम्मी के स्पर्श की जादुई ताकत को देख इमोशनल हो गया बच्चा

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक माँ का अपने बच्चे के प्रति प्यार और समझ कितनी गहरी होती है। भले ही आँखें बंद हों, लेकिन माँ का दिल हमेशा अपने बच्चे की धड़कनों को पहचान लेता है। बच्चे का भावुक हो जाना इस बात का सबूत है कि वो भी इस अनमोल रिश्ते की गहराई को महसूस करता है।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Jul 28, 2025 11:58 pm IST, Updated : Jul 28, 2025 11:58 pm IST
आंख बंद कर बेटे को पहचान गई मां- India TV Hindi
Image Source : X/@BRINK_THINKER आंख बंद कर बेटे को पहचान गई मां

माँ और बेटे का रिश्ता दुनिया का सबसे अनमोल और गहरा रिश्ता होता है। ये वो बंधन है जो शब्दों से परे, सिर्फ़ एहसासों से बंधा होता है। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही दिल छू लेने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक माँ अपने बच्चे को सिर्फ स्पर्श से पहचान लेती है, और इस पल को देखकर उसका बेटा भावुक हो उठता है।

मां का एक स्पर्श, हजारों एहसास

वीडियो में एक माँ बच्चों की भीड़ में अपने बेटे को तलाश रही है। खास बात ये है कि वो अपनी आँखें बंद करके, सिर्फ स्पर्श के जरिए अपने बच्चे को पहचानने की कोशिश कर रही है। जैसे ही माँ अपने बेटे के पास पहुँचती है, उसका स्पर्श बच्चे को एक अनकहा सुकून देता है। बेटा, जो अपनी माँ को इस तरह उसे पहचानते देखता है, भावुक हो जाता है। उसकी आँखों में खुशी और गर्व के आँसू छलक आते हैं। ये पल इतना मार्मिक है कि इसे देखने वाले यूजर्स की आँखें नम हो गईं।

वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रिया

इस वीडियो को देखकर एक यूजर ने लिखा, "माँ का स्पर्श जादू है, जो हर दूरी को मिटा देता है।" एक अन्य ने कमेंट किया, "ये देखकर मेरा दिल भर आया। माँ का प्यार सचमुच अनमोल है।" ये वीडियो न सिर्फ माँ-बेटे के रिश्ते की खूबसूरती को दर्शाता है, बल्कि ये भी दिखाता है कि माँ की ममता में कितनी गहरी समझ और संवेदनशीलता होती है।

वीडियो पर लोगों के कमेंट्स

इस वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @Brink_Thinker नाम के अकाउंट से शेयर किया है। इस वीडियो को अब तक 92 लाख व्यूज और 2 लाख लाइक्स मिले हैं। वीडियो पर ढेरों सारे कमेंट्स भी आए हैं। लोग इसे देखकर बहुत भावुक हो रहे हैं, बल्कि अपने-अपने अनुभव भी साझा कर रहे हैं। एक यूज़र ने लिखा, "मुझे अपनी माँ की याद आ गई। वो भी मुझे बिना देखे ही मेरी हर बात समझ लेती थीं।" एक अन्य ने कहा, "ये वीडियो हमें याद दिलाता है कि माँ का प्यार हर मुश्किल में साथ देता है।" ये कमेंट्स दर्शाते हैं कि ये वीडियो सिर्फ़ एक रील नहीं, बल्कि एक ऐसी कहानी है जो हर उस इंसान को छूती है जिसने कभी माँ के प्यार को महसूस किया है।

डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें:

बाइक की टंकी पर लेटी गर्लफ्रेंड, खुल्लम-खुल्ला चलता रहा रोमांस, अश्लील हरकतें करता कपल कैमरे में हुआ कैद

नशे-नशे में कार पर मारी लात, जब अंदर से निकली पुलिस तो आया होश, दुम दबाकर शख्स ने पकड़ी पतली गली

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement