Wednesday, December 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. कमाल का बंदा है ! 4 महीने में बिल्लियों के लिए बनाया मिनी अंडरग्राउंड स्टेशन, Viral Video देख आंखें फटी रह जाएंगी

कमाल का बंदा है ! 4 महीने में बिल्लियों के लिए बनाया मिनी अंडरग्राउंड स्टेशन, Viral Video देख आंखें फटी रह जाएंगी

Viral Video: चीन के एक इंफ्लुएंसर ने अपनी बिल्लियों के लिए अनोखा मिनी अंडरग्राउंड स्टेशन बनाया है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसे कुछ ही दिनों में 10 करोड़ व्यूज मिल गए।

Written By: Shaswat Gupta
Published : Sep 05, 2025 05:50 pm IST, Updated : Sep 05, 2025 05:54 pm IST
viral video, underground station, trening video, china viral video- India TV Hindi
Image Source : X/@NIKKI_MIUMIU बिल्लियों के लिए बना स्टेशन।

Viral Video: चीन के लोग अपनी अजब—गजब रचनात्मकता के लिए दुनिया भर में जाने जाते हैं। टेक्नोलॉजी और तेज दिमाग के बल पर वहां के लोग हर समय कुछ न कुछ नवाचार करते ही रहते है। इसकी एक झलक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उस वक्त देखने को मिली, जब चीन के ही एक इंफ्लुएंसर ने अपनी बिल्लियों के लिए मिनी साइज अंडरग्राउंड रेलवे स्टेशन बनाया। इस मुजस्सिमे को बनाने में इसे चार महीने का समय लगा। इसकी पोस्ट मेकिंग की क्लिप अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। 

किसने बनाया ये मिनी स्टेशन 

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हेनान प्रांत के DIY क्रिएटर ज़िंग ज़िलेई फेमस इंफ्लुएंसर हैं जिनके सोशल मीडिया पर 12 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। 16 अगस्त को जिंग ने अपने इस प्रोजेक्ट पर से पर्दा हटाया और फिर इसके बाद ये वीडियो वायरल हो गया। 

कैसा दिखता है 

बिल्लियों के लिए बना ये मिनी अंडरग्राउंड स्टेशन काफी रियल है। इसमें एक छोटा प्लेटफॉर्म, गेट, एडवरटाइजिंग बोर्ड और पूरी तरह से काम करने वाले एस्केलेटर भी हैं। इस स्टेशन में पहले एक छोटी सी ट्रेन आकर रुकती है उसके बाद बिल्लियां उस पर आवागमन करती हैं।  बता दें कि इस स्टेशन पर आने वाली ट्रेनों के डिब्बों में सीटें और रेलिंग भी लगी हैं। रास्ते में आने वाले स्टेशनों के नाम भी बेहद नए और अनोखे दिए गए हैं, जैसे— कैट टाउन, कैटनिप हिल और मूनवॉचर टेरेस। 

स्टेशन बनाने में सामने आई दिक्कतें 

इस स्टेशन को एक बड़े से खाली कारखाने में बनाया गया है। जिंग और उनकी छोटी सी टीम को इसे बनाते समय कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा। जैसे— दरवाजों ​का एक साथ न खुलना, एस्केलेटर ढंग से न चलना और साफ—सफाई में चीजों का टकराव।ना को एक साथ चलाना और यह सुनिश्चित करना शामिल था कि एस्केलेटर सुचारू रूप से काम करें।

10 करोड़ से ज्यादा व्यूज़ 

वीडियो के पोस्ट करते ही कुछ ही दिनों में इसे 10 करोड़ से ज़्यादा व्यूज मिल गए। पहले कई यूजर्स को वीडियो के फर्जी होने का शक हुआ मगर जब जिंग ने मेकिंग की कुछ फुटेज दिखाईं तो फिर लोगों को यकीन हो गया कि ये वीडियो फर्जी नहीं है। रिपोर्ट के मुताबिक, जिंग ने बताया, 'जब भी कोई समस्या आती, हम उसे ठीक कर देते। मेरा संकल्प कभी नहीं डगमगाया और कई असफलताओं के बाद आखिरकार स्टेशन फिर से तैयार हो गया।'

नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

यह भी पढ़ें 

Viral Photo: ऑटो ड्राइवर ने अपनी सीट का कराया अनोखा ट्रांसफॉर्मेशन, मजेदार जुगाड़ देख सोशल मीडिया यूजर्स भी हैरान 

दुनिया के सबसे फेमस टीचर्स को बच्चे ने कुछ यूं किया Teacher's Day विश, Video हो रहा है वायरल 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement