आज 5 सितंबर है और इस दिन पूरे देश में शिक्षक दिवस के तौर पर मनाया जाता है। अब जितने लोगों को यह नहीं पता कि 5 सितंबर को ही शिक्षक दिवस के तौर पर क्यों मनाया जाता है तो पहले उन्हें इसके बारे में बताते हैं। दरअसल आज के दिन ही भारतीय शिक्षाविद, दार्शनिक और राजनेता रहे डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म हुआ था। वो यह चाहते थे कि उनके जन्मदिन को शिक्षकों के सम्मान के रूप में मनाया जाए और इसी कारण हर साल 5 सिंतबर को शिक्षक दिवस के तौर पर मनाया जाता है। अब आज शिक्षक दिवस है तो सोशल मीडिया पर एक कमाल का वीडियो वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें एक बच्चा दुनिया में मशहूर कुछ टीचर्स को बधाई देते हुए नजर आ रहा है। वीडियो में नजर आ रहा है कि तीन अलग-अलग फोन को टेबल पर रखा हुआ है और एक में यूट्यूब, दूसरे में गूगल और तीसरे में चैट जीपीटी की फोटो नजर आ रही है। अब बच्चे ने तीनों को शिक्षक दिवस की बधाई दी। अब वैसे तो बच्चा भी अपनी जगह सही है क्योंकि कई सारे लोग ऐसे हैं जो इन प्लेटफॉर्म से पढ़ाई में मदद लेते हैं या फिर बहुत सारी चीजों को यहीं सीखते हैं। इस हिसाब से वीडियो में जो दिखा, वो भी सही ही है। ये भी लोगों के टीचर्स तो हुए ही।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @aas_sthaa नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'सबसे योग्य टीचर्स।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लोगों ने देख लिया है। वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने हंसने का रिएक्शन दिया तो दूसरे यूजर ने लिखा- ये सब इस्तेमाल करने के लिए तुम्हें किसने मजबूर किया?
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
2 परिवारों ने किया 23 हजार का डिनर और बिल के समय दिखा दिया ठेंगा, मामला जान आप भी होंगे हैरान
बेटियों ने घर पर बनाया पिज्जा, उसके बाद पापा के रिएक्शन ने Video कर दिया वायरल