कई बार सोशल मीडिया पर स्क्रोल करते-करते आंखों के सामने कुछ ऐसा आ जाता है जिसकी किसी ने उम्मीद नहीं की होती है और उस एक वीडियो को देखने के बाद इंसान अपनी हंसी को रोक भी नहीं पाता है। आप भी सोशल मीडिया पर तो एक्टिव रहते ही होंगे और अगर ऐसा है तो फिर आपकी फीड पर भी हर दिन या फिर कुछ समय में ऐसे खूब सारे मजेदार वीडियो आते ही होंगे क्योंकि यह सब वायरल खूब होते हैं। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है और वो वीडियो दखने के बाद आप अपनी हंसी को नहीं रोक पाएंगे। आइए फिर आपको वीडियो के बारे में बताते हैं।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें एक लड़की बताती है कि उसकी फीड पर एक रील आई। उस रील में एक बंदा बताता है कि पाकिस्तान के झंडे पर जो एक स्टार है, वो किसी ने पाकिस्तान को रिव्यू दिया है और वो बंदा पाकिस्तान का था। इसके बाद में वो वीडियो नजर आता है और उसमें वो लड़का दिखता है जिसने यह बात बोली थी। वो बोलता दिखता है, 'मुझे लगता है कि पाकिस्तान के झंडे पर जो स्टार है न, ये किसी ने पाकिस्तान को रिव्यू दिया है।'
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @HasnaZaruriHai नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'पाकिस्तान के झंडे में एक स्टार का मतलब आधी उम्र बीत जाने के बाद समझ आया।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 5 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- इनको एक तारा मिल गया, यही बहुत है, यह तो एक के भी लायक नहीं है।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
डॉग लवर्स का दिल जीत लेगा यह वायरल Video, देखने के बाद लोगों ने भी दिए खूब रिएक्शन
Intovert कर्मचारी को नहीं करनी थी लोगों से बात तो अपनाया गजब का तरीका, जानकर आप भी करेंगे उसकी तारीफ