आज के दौर में आपको ऐसे लोग बहुत ही कम मिलेंगे जो सोशल मीडिया का यूज न करते हों। आज कल तो बच्चे भी इंस्टाग्राम पर अपना अकाउंट बनाकर बैठे हुए हैं। आपके घर में भी लगभग सभी लोग सोशल मीडिया का यूज करते ही होंगे। अगर आप भी सोशल मीडिया पर हैं तो फिर यह तो जानते ही होंगे कि सोशल मीडिया पर जुगाड़, स्टंट, ड्रामा, अतरंगी हरकत समेत कई तरह के वीडियो वायरल होते हैं। इनके अलावा आज कल ई-रिक्शा के भी काफी वीडियो वायरल हो रहे हैं। अभी भी एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है। आइए उसके बारे में बताते हैं।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक ई-रिक्शा जा रही है और उसके बिल्कुल पीछे एक कार भी है। अब वीडियो को कुछ देर देखने के बाद पता चलता है कि वो ई-रिक्शा उस कार को खींच कर ले जा रही है। अब तक तो आपने कार को बहुत बार टो होते हुए देखा होगा मगर शायद ही कभी किसी ई-रिक्शा से कार को टो होते हुए देखा होगा। आज कल ई-रिक्शा वाले ऐसे-ऐसे काम कर रहे हैं जिसके लिए वो बने ही नहीं थे और इसी कारण वीडियो भी वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर captan_sahab_404 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है और कैप्शन में लिखा है, 'टिर्री नहीं क्रेन है।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 54 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- भाई मेरी JCB भी खिंचवानी है, खराब हो गई है। दूसरे यूजर ने लिखा- अरे इसकी मोटर क्यों नहीं जलती है। तीसरे यूजर ने लिखा- यह तो सच में दुनिया का आठवां अजूबा हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा- टिर्री मामूली आदमी थोड़ी न है।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
ये तो जुगाड़ अल्ट्रा प्रो मैक्स है भाई, Video देख आप भी अपना माथा पकड़कर बैठ जाएंगे
महिला ने सोशल मीडिया पर देखा ट्रिक और बालों के लिए कर लिया ट्राई, बाद का नजारा देख हो जाएंगे लोट-पोट




