Thursday, April 25, 2024
Advertisement

निर्वाचन आयोग ने तृणमूल के विधायक को उपचुनाव में प्रचार करने से रोका

निर्वाचन आयोग ने तृणमूल कांग्रेस के विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मतदाताओं तथा समर्थकों को खुली धमकी देकर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में पश्चिम बंगाल की दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए प्रचार करने से रोक दिया है।

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: March 30, 2022 16:35 IST
Trinamool Congress MLA Narendranath Chakraborty- India TV Hindi
Image Source : FILE Trinamool Congress MLA Narendranath Chakraborty

Highlights

  • निर्वाचन आयोग ने तृणमूल कांग्रेस के विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती को प्रचार करने से रोका
  • विवादों से घिरे रहे हैं BJP समर्थकों को धमकाने वाले TMC विधायक
  • TMC विधायक पर चुनाव आयोग का एक्शन, FIR दर्ज करने का भी आदेश

निर्वाचन आयोग ने तृणमूल कांग्रेस के विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मतदाताओं तथा समर्थकों को खुली धमकी देकर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में पश्चिम बंगाल की दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए प्रचार करने से रोक दिया है। 

सोशल मीडिया पर हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो में पांडवेश्वर से विधायक चक्रवर्ती पार्टी के कार्यकार्ताओं को कथित तौर पर भाजपा के कार्यकर्ताओं तथा समर्थकों को मतदान केन्द्रों पर ना जाने की धमकी देने की बात कहते दिखायी दे रहे हैं।

 निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल के मुख्य चुनाव अधिकारी को भेजे एक पत्र में कहा, ‘‘ आयोग, उन्हें उप चुनाव के लिए एक सप्ताह तक (30 मार्च सुबह 10 बजे से 6 अप्रैल, 2022 रात आठ बजे तक) किसी भी सार्वजनिक सभा, सार्वजनिक रैली, रोड शो और साक्षात्कार, मीडिया में सार्वजनिक भाषण देने से प्रतिबंधित करने का आदेश देता है। आसनसोल लोकसभा क्षेत्र और बालीगंज विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान 12 अप्रैल को होंगे और मतगणना 16 अप्रैल को की जाएगी। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement