Monday, December 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. पश्चिम बंगाल के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, तीन दिनों के लिए अलर्ट जारी

पश्चिम बंगाल के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, तीन दिनों के लिए अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके साथ ही स्थानीय लोगों को समुद्र किनारे या समुद्र में न जाने की अपील की गई है। अगले दिनों तक बारिश जारी रहेगी।

Edited By: Amar Deep @amardeepmau
Published : Oct 03, 2025 06:29 pm IST, Updated : Oct 03, 2025 06:29 pm IST
पश्चिम बंगाल के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी।- India TV Hindi
Image Source : PTI/FILE पश्चिम बंगाल के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी।

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के की जिलों में एक बार फिर से भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने शुक्रवार को गहरे दबाव के क्षेत्र के प्रभाव के चलते पश्चिम बंगाल के कुछ जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान जताया है। यह क्षेत्र कमजोर होकर ओडिशा के अंदरूनी हिस्सों में पहुंच गया है। मौसम विज्ञान विभाग की मानें तो कई जगहों पर 6 अक्टूबर तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। भारी बारिश की आशंका को देखते हुए मौसम विभाग ने स्थानीय लोगों को समुद्र में या समुद्र के किनारों पर न जाने की सलाह दी है। 

इन जिलों में बारिश का अलर्ट

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, अवदाब एक ऐसी स्थिति है जो एक सुस्पष्ट निम्न दबाव क्षेत्र के बाद तथा चक्रवाती तूफान से पहले आती है, जिसके कारण आमतौर पर भारी वर्षा होती है और तेज हवाएं चलती हैं। मौसम विज्ञान विभाग की एक बुलेटिन के अनुसार उप-हिमालयी जिले के दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, अलीपुरद्वार, जलपाईगुड़ी और कूच बेहार में 5 अक्टूबर तक भारी से बहुत भारी बारिश (7-20 सेंटीमीटर) होने की आशंका है। मौसम बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य के दक्षिणी हिस्से के बीरभूम, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, झाड़ग्राम, पुरुलिया, दक्षिण 24 परगना, मुर्शिदाबाद, पूर्व और पश्चिम बर्धमान और बांकुड़ा जिलों में शनिवार तक भारी बारिश (7-11 सेमी) होने की संभावना है। 

मछुआरों को दी गई चेतावनी

मौसम विज्ञान विज्ञाग ने मछुआरों को शनिवार की सुबह तक पश्चिम बंगाल और ओडिशा तटों के साथ-साथ बंगाल की खाड़ी के उत्तर और मध्य भाग में समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी है। मौसम विभाग की बुलेटिन में कहा गया कि शुक्रवार की सुबह 8 बज कर 30 मिनट तक बीते 24 घण्टों में राज्य के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। इसमें दक्षिण 24 परगना जिले के डायमंड हार्बर में सबसे अधिक 43.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इसी अवधि के दौरान कोलकाता में 26.7 मिमी और निकटवर्ती साल्ट लेक में 26.6 मिमी बारिश दर्ज की गई। (इनपुट- पीटीआई)

यह भी पढ़ें-

PM मोदी कल करेंगे 62 हजार करोड़ की योजनाओं की शुरुआत, बिहार के युवाओं पर रहेगा फोकस

सीएम मोहन यादव ने किसानों को दी बड़ी राहत, खाते में ट्रांसफर किए 653 करोड़ रुपये; वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर की बात

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement