Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. लोकसभा चुनाव 2024: वोटिंग के दौरान बंगाल में जमकर हिंसा, जादवपुर में चले बम, संदेशखाली में बीजेपी समर्थक का सिर फटा

लोकसभा चुनाव 2024: वोटिंग के दौरान बंगाल में जमकर हिंसा, जादवपुर में चले बम, संदेशखाली में बीजेपी समर्थक का सिर फटा

पश्चिम बंगाल में चुनाव के आखिरी चरण की वोटिंग के दौरान जमकर हिंसा हुई है। ये हिंसा जादवपुर और संदेशखाली में हुई है। वहीं दक्षिण 24 परगना में ईवीएम को पानी में फेंका गया है।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Jun 01, 2024 12:27 IST, Updated : Jun 01, 2024 12:27 IST
Violence in Bengal- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV आखिरी चरण की वोटिंग के दौरान जमकर हिंसा

कोलकाता: लोकसभा चुनाव के आखिरी और सातवें चरण के लिए आज वोटिंग हो रही है। इस दौरान पश्चिम बंगाल में हिंसा और बमबाजी की वजह से हड़कंप मच गया है। जादवपुर में बमबाजी हुई है, संदेशखाली में एक बीजेपी समर्थक का सिर फट गया है और 24 परगना के कुल ताली में ईवीएम को पानी में फेंक दिया गया है। 

बंगाल के जादवपुर में वोटिंग के दौरान हिंसक झड़प

जादवपुर के भगवानपुर में बमबाजी की वारदात हुई है। यहां सड़कों पर कई जगह देसी बम पड़े हुए मिले हैं। लोगों को काबू में करने के लिए सुरक्षाबलों को बल प्रयोग करना पड़ा है। CPM और TMC कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे पर हमले का आरोप लगाया है।

यहां की कई जगहों से बम बनाने का सामान भी मिला है। लोगों को काबू में कर रहे पुलिस के जवानों पर भीड़ ने पथराव भी किया है। 

संदेशखाली में TMC और बीजेपी समर्थक भिड़े

संदेशखाली में बीजेपी और टीएमसी समर्थक भिड़ गए हैं। हमले में एक बीजेपी सपोर्टर का सिर फट गया है। आरोप टीएमसी के समर्थकों पर लगा है। संदेशखाली इलाका बंगाल की बसीरहाट लोकसभा क्षेत्र में आता है। ये मामला आज सुबह 10 बजे संदेशखाली के बायरामारी पंचायत इलाके से सामने आया है।

दक्षिण 24 परगना में टीएमसी की महिला कार्यकर्ताओं ने ईवीएम पानी में फेंकी

पश्चिम बंगाल में टीएमसी की महिला कार्यकर्ताओं ने EVM पानी में फेंक दी है। ये घटना दक्षिण 24 परगना के कुल ताली में हुई है। TMC की महिला कार्यकर्ताओं का आरोप है कि उनके एजेंट को बूथ पर नहीं बैठने दिया गया। इस पर महिला कार्यकर्ताओं ने बूथ पर हंगामा किया और EVM पानी में फेंक दी।

चुनाव आयोग की टीम अब पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। बीजेपी का आरोप है कि उनके बूथ एजेंट को बैठने नहीं दिया गया और मारपीट की गई।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement