Thursday, December 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. बंगाल के नॉर्थ 24 परगना में भीषण अग्निकांड, आग की आंधी ने पूरी बस्ती निगल ली; देखें तबाही का खौफनाक VIDEO

बंगाल के नॉर्थ 24 परगना में भीषण अग्निकांड, आग की आंधी ने पूरी बस्ती निगल ली; देखें तबाही का खौफनाक VIDEO

नॉर्थ 24 परगना के न्यू टाउन की एक बस्ती में लगी भीषण आग से पूरे इलाके में धुआं फैल गया। न्यूटाउन का ये वो इलाका है जहां के कई घरों में बांग्लादेशी परिवार रहते थे। SIR शुरू होने की खबर सुनकर बांग्लादेश भाग गए थे।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Dec 18, 2025 06:36 am IST, Updated : Dec 18, 2025 06:36 am IST
north 24 pargana fire- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT न्यू टाउन इलाके की घुनी बस्ती में आग लगने से दर्जनों झुग्गी खाक।

कोलकाता के करीब नॉर्थ 24 परगना जिले के न्यू टाउन इलाके की एक झुग्गी बस्ती में कल देर रात भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कई झोपड़ियां इसकी चपेट में आ गईं। आग में दर्जनों झुग्गियां जलकर खाक हो गईं। न्यू टाउन इलाके की घुनी बस्ती में ये आग लगी थी। खबर पाकर मौके पर दमकल की 12 गाड़ियां पहुंचीं और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की। कुछ घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। गनीमत ये रही कि इस आग में कोई घायल नहीं हुआ।

आपको बता दें कि न्यूटाउन का ये वो इलाका है जहां के कई घरों में बांग्लादेशी परिवार रहते थे, जो SIR के शुरू होने की खबर सुनकर बांग्लादेश भाग गए थे और अब इस बस्ती में आग लग गई।

न्यू टाउन में भीषण अग्निकांड का वीडियो आया सामने-

चमोली अग्निकांड में कई घर जलकर खाक

वहीं, उत्तराखंड के चमोली में भी कई घरों में आग लगने की खबर है। चमोली की नीति घाटी के मेहरगांव में भीषण अग्निकांड से अफरा-तफरी मच गई। बुधवार रात करीब 9 बजे एक साथ कई घरों में आग लग गई। इस अग्निकांड में कई घर जलकर खाक हो गए। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

सूचना मिलते ही पास में मौजूद आईटीबीपी की टीम को तुरंत मौके पर भेजा गया। इसके साथ ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक कई घर जलकर खाक हो चुके थे। हालांकि अभी तक इस घटना में किसी जनहानि की खबर नहीं है।

(रिपोर्ट- ओंकार सरकार)

यह भी पढ़ें-

ये कैसी सनक! देर रात महिला ने कई गाड़ियों में लगाई आग, CCTV फुटेज में कैद हुई हरकत

मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर 7 बसों और 2 कारों में टक्कर के बाद लगी आग, 13 लोगों की मौत; 60 घायल

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement