पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता की हत्या ने माहौल को तनावपूर्ण बना दिया है। टीएमसी के एक स्थानीय नेता राजबिहारी सरदार की अज्ञात हमलावरों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी। यह घटना नानूर इलाके में हुई।
खून से लथपथ मिले TMC नेता
एक पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पाटिसारा ग्राम पंचायत में टीएमसी के बूथ प्रमुख राजबिहारी सरदार (65) पर शुक्रवार रात करीब 10 बजे नानूर इलाके में एक समारोह में करीब 5-6 लोगों ने चाकू से हमला कर दिया और उन्हें बुरी तरह से पीटा। हमलावर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। खून से लथपथ सरदार को पड़ोसी पूर्व बर्धमान जिले के मंगलकोट अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पार्टी के ही प्रतिद्वंद्वी गुट के सदस्यों ने की हत्या?
मृतक के बेटे ने आरोप लगाया है कि सरदार की हत्या पार्टी के ही एक प्रतिद्वंद्वी गुट के सदस्यों ने की है। टीएमसी के स्थानीय नेताओं ने बताया कि सरदार पार्टी के एक समर्पित कार्यकर्ता थे और क्षेत्र में लोकप्रिय थे। उन्होंने दावा किया कि हत्या में पार्टी के किसी भी व्यक्ति की संलिप्तता की कोई खबर नहीं है। पार्टी के एक स्थानीय नेता ने कहा कि हमने इस घटना की गहन और तुरंत जांच की मांग की है। (भाषा इनपुट्स के साथ)
यह भी पढ़ें-
लड़की ने रात में 3 बजे रेत दिया बॉयफ्रेंड का गला, सामने आई हत्या की ये बड़ी वजह