Saturday, December 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. बंगाल के बीरभूम में TMC नेता की हत्या से सनसनी, समारोह में 5-6 लोगों ने चाकू से गोदा

बंगाल के बीरभूम में TMC नेता की हत्या से सनसनी, समारोह में 5-6 लोगों ने चाकू से गोदा

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में टीएमसी नेता राजबिहारी सरदार की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। शुक्रवार रात एक समारोह में 5-6 लोगों ने उन पर चाकू से हमला कर दिया और बुरी तरह पीटा।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Dec 06, 2025 12:59 pm IST, Updated : Dec 06, 2025 12:59 pm IST
प्रतीकात्मक तस्वीर- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV प्रतीकात्मक तस्वीर

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता की हत्या ने माहौल को तनावपूर्ण बना दिया है। टीएमसी के एक स्थानीय नेता राजबिहारी सरदार की अज्ञात हमलावरों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी। यह घटना नानूर इलाके में हुई।

खून से लथपथ मिले TMC नेता

एक पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पाटिसारा ग्राम पंचायत में टीएमसी के बूथ प्रमुख राजबिहारी सरदार (65) पर शुक्रवार रात करीब 10 बजे नानूर इलाके में एक समारोह में करीब 5-6 लोगों ने चाकू से हमला कर दिया और उन्हें बुरी तरह से पीटा। हमलावर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। खून से लथपथ सरदार को पड़ोसी पूर्व बर्धमान जिले के मंगलकोट अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पार्टी के ही प्रतिद्वंद्वी गुट के सदस्यों ने की हत्या?

मृतक के बेटे ने आरोप लगाया है कि सरदार की हत्या पार्टी के ही एक प्रतिद्वंद्वी गुट के सदस्यों ने की है। टीएमसी के स्थानीय नेताओं ने बताया कि सरदार पार्टी के एक समर्पित कार्यकर्ता थे और क्षेत्र में लोकप्रिय थे। उन्होंने दावा किया कि हत्या में पार्टी के किसी भी व्यक्ति की संलिप्तता की कोई खबर नहीं है। पार्टी के एक स्थानीय नेता ने कहा कि हमने इस घटना की गहन और तुरंत जांच की मांग की है। (भाषा इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें-

नोएडा में लव जिहाद, महिलाओं को फंसाने के बाद दुष्कर्म, धर्म परिवर्तन के दबाव को लेकर VIDEO वायरल करने की धमकी

लड़की ने रात में 3 बजे रेत दिया बॉयफ्रेंड का गला, सामने आई हत्या की ये बड़ी वजह

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement