Wednesday, January 28, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. लड़की ने रात में 3 बजे रेत दिया बॉयफ्रेंड का गला, सामने आई हत्या की ये बड़ी वजह

लड़की ने रात में 3 बजे रेत दिया बॉयफ्रेंड का गला, सामने आई हत्या की ये बड़ी वजह

नागपुर के नंदनवन में 25 साल की रति देशमुख ने अपने प्रेमी बालाजी कल्याणे का गला रेतकर हत्या कर दी। बालाजी को शक था कि रति का किसी और से अफेयर है। रति ने रात के 3 बजे चाकू से 4-5 वार किए, फिर खुद को भी जख्म देकर खुदकुशी का नाटक किया।

Reported By : Yogendra Tiwari Edited By : Vineet Kumar Singh Published : Dec 05, 2025 06:28 pm IST, Updated : Dec 05, 2025 06:28 pm IST
Nagpur murder, girlfriend kills boyfriend, Nagpur crime news, Rati Deshmukh- India TV Hindi
Image Source : REPORTER'S INPUT पुलिस ने बालाजी की हत्या की गुत्थी सुलझा ली है।

नागपुर: महाराष्ट्र के नागपुर शहर से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नागपुर के नंदनवन इलाके में एक युवती ने अपने ही प्रेमी की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। इसके बाद हत्या को खुदकुशी का रंग देने के लिए उसने खुद की गर्दन और हाथ पर भी चाकू से वार कर लिए, लेकिन पुलिस ने उसकी पूरी साजिश पकड़ ली। अब प्रेमिका के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। नंदनवन पुलिस थाने के इंस्पेक्टर विनायक कोली ने बताया कि मरने वाले युवक का नाम बालाजी कल्याणे है और वह मूल रूप से नांदेड का रहने वाला था।

'दोनों के बीच पिछले कई सालों से प्रेम संबंध थे'

इंस्पेक्टर कोली ने बताया कि बालाजी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए नागपुर में किराए का कमरा लेकर रहता था। उसकी गर्लफ्रेंड 25 साल की रति देशमुख भी नांदेड की ही रहने वाली है और नागपुर के एक कॉलेज में BAMS की पढ़ाई कर रही है। दोनों के बीच पिछले कई सालों से प्रेम संबंध थे, लेकिन पिछले कुछ दिनों से बालाजी को शक था कि रति का किसी और लड़के से अफेयर चल रहा है। इसी बात को लेकर दोनों में लगातार झगड़े हो रहे थे। पुलिस के अनुसार, घटना वाली रात रति बालाजी के कमरे पर पहुंची और रात करीब 3 बजे उसने चाकू से उसके गले पर 4-5 जोरदार वार किए। वार इतने गहरे थे कि बालाजी की मौके पर ही मौत हो गई।

'बालाजी के दोस्तों ने दोनों को खून से लथपथ देखा'

पुलिस ने बताया कि हत्या करने के बाद रति ने शातिराना अंदाज में खुद की गर्दन और शरीर के अन्य हिस्सों पर चाकू से हल्के-फुल्के जख्म किए। इसके बाद वह जोर-जोर से 'बचाओ-बचाओ' चिल्लाने लगी ताकि किसी को उसके ऊपर शक न हो। रति के शोर सुनकर उसी मकान में दूसरे कमरे में सो रहे बालाजी के 2 दोस्त जाग गए। उन्होंने दोनों को खून से लथपथ देखा और फौरन अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने बालाजी को मृत घोषित कर दिया, जबकि रति को मामूली चोटें आई थीं।

'अस्पताल से डिस्चार्ज होते ही गिरफ्तार होगी रति'

पुलिस ने पूछताछ और सबूतों के आधार पर पूरा मामला समझ लिया जिसके बाद सारी गुत्थी सुलझ गई। रति देशमुख के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। उसका इलाज नागपुर के सरकारी अस्पताल में चल रहा है। पुलिस इंस्पेक्टर विनायक कोली ने बताया कि जैसे ही रति अस्पताल से डिस्चार्ज होगी, उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल इलाके इस घटना से सनसनी फैल गई है और लोगों के बीच इसे लेकर चर्चा हो रही है।

Latest Crime News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। क्राइम से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement