Friday, March 29, 2024
Advertisement

West Bengal: स्कूल में किया था बम विस्फोट... चार आरोपी गिरफ्तार, भाजपा ने की मांग-NIA करे जांच

West Bengal: पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के टीटागढ़ इलाके में एक स्कूल में हुए बम विस्फोट के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक आरोपियों को आधी रात के करीब कमरहाटी और टीटागढ़ इलाकों से पकड़ा गया।

Akash Mishra Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published on: September 18, 2022 21:08 IST
Representational Image- India TV Hindi
Image Source : PTI Representational Image

West Bengal: पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के एक तीन मंजिला स्कूल में कल यानी शनिवार को बम विस्फोट हुआ था। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरप्तार किया है। बैरकपुर पुलिस आयुक्तालय के अधिकारी ने बताया कि 18-19 साल की उम्र के आरोपियों को आधी रात के करीब कमरहाटी और टीटागढ़ इलाकों से पकड़ा गया। उन्होंने कहा, ‘‘हम उनसे पूछताछ करके सभी संभावित पहलुओं का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। गिरफ्तार किए गए लोगों में से एक कमरहाटी का है, जबकि बाकी टीटागढ़ के हैं।’’ 

देसी बम से किया था विस्फोट

शनिवार को कक्षा में पढ़ाई के दौरान स्कूल की इमारत की छत पर देसी बम से विस्फोट हुआ था। पुलिस ने कहा कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, क्योंकि छात्र और शिक्षक तीन मंजिला इमारत की पहली दो मंजिलों पर स्थित कमरों में थे। अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपियों ने स्कूल के गेट पर एक देसी बम फेंकने के अपने प्रारंभिक इरादे को बदल दिया था, क्योंकि घटनास्थल पर भीड़ थी। उन्होंने कहा कि वे इस काम को अंजाम देने के लिए बगल की एक इमारत की छत पर चढ़ गए। 

तीन आरोपी स्कूल के पूर्व छात्र

अधिकारी ने कहा कि गिरफ्तार किए गए लोगों में से तीन स्कूल के पूर्व छात्र हैं। घटना के पीछे आरोपी और स्कूल के कुछ अन्य छात्रों के बीच व्यक्तिगत दुश्मनी को प्राथमिक मकसद माना जा रहा है। उन्होंने कहा कि एक आरोपी के आवास पर तलाशी अभियान के दौरान 10 देसी बम मिले। इस बीच, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बम विस्फोट मामले की जांच एनआईए(NIA) से कराए जाने की मांग की है। बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने कहा, ‘‘मैं (एनआईए जांच के लिए) सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय के समक्ष मांग रखूंगा।’’ 

 NIA जांच की मांग हो गई आम बात

शुभेंदु अधिकारी की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए टीएमसी सांसद सौगत रॉय ने कहा कि हर घटना के लिए NIA जांच की मांग करना भाजपा की आदत हो गई है। इससे पहले दिन में, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि शनिवार की घटना इस तथ्य की ओर इशारा करती है कि ‘‘पश्चिम बंगाल में स्कूली छात्र भी सुरक्षित महसूस नहीं कर सकते।’’ घोष ने दावा किया, ‘‘तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के शासन में राज्य में शिक्षा के क्षेत्र ने अपनी अंतिम यात्रा शुरू कर दी है युवा पिस्तौल और बम लेकर घूम रहे हैं क्योंकि पश्चिम बंगाल में कोई रोजगार नहीं है।’’ 

घोष की टिप्पणी पर पलटवार करते हुए सौगत रॉय ने कहा कि पुलिस अपना काम कर रही है और जांच जारी है। दमदम के लोकसभा सदस्य ने आरोप लगाया, ‘‘भाजपा को इसका राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए, जो बदमाशों को संरक्षण देती है।’’

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement