Sunday, December 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. मुर्शिदाबाद हिंसा पर पश्चिम बंगाल पुलिस ने किया ट्वीट, लोगों से की शांति बनाए रखने की अपील

मुर्शिदाबाद हिंसा पर पश्चिम बंगाल पुलिस ने किया ट्वीट, लोगों से की शांति बनाए रखने की अपील

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में हुई झड़प के बाद पश्चिम बंगाल पुलिस ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट शेयर किया है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Written By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published : Mar 30, 2025 12:17 pm IST, Updated : Mar 30, 2025 12:17 pm IST
West Bengal Police tweeted on Murshidabad violence appealed to people to maintain peace- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO मुर्शिदाबाद हिंसा पर पश्चिम बंगाल पुलिस ने किया ट्वीट

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के नौदा में हुए हिंसा को लेकर पश्चिम बंगाल पुलिस ने एक्स पर पोस्ट शेयर किया है। पश्चिम बंगाल पुलिस ने एक्स पर लिखा, 'कल रात मुर्शिदाबाद जिले के नौदा में उपद्रव हुआ, जिसमें कुछ दुकानों को मामूली नुकसान पहुंचा औरतीन पान के खेतों में तोड़फोड़ की गई। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में किया। इस घटना के संबंध में दो विशेष मामले दर्ज किए गए हैं और रातभर चली छापमारी में अबतक 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अन्य अपराधियों को पकड़ने के लिए आगे भी छापेमारी जारी है। स्थिति नियंत्रण में है और पुलिस की चौकसी जारी है।'

पश्चिम बंगाल पुलिस ने की शांति बनाए रखने की अपील

पश्चिम बंगाल पुलिस ने आगे लिखा, 'पश्चिम बंगाल पुलिस ने दोहराया है कि शांति और सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सांप्रदायिक विवाद को बढ़ावा देने की कोशिश करने वाले, अफवाह फैलाने वालों से भी कानून के अनुसार सख्ती से निपटा जाएगा। हम सभी से अपील करते हैं कि सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों पर ध्यान न दें और शांत रहें।' बता दें कि इस घटना से पहले मालदा में दो समुदायों के बीच झड़प देखने को मिला था, जिसे लेकर पश्चिम बंगाल पुलिस ने शनिवार को ऐसा ही ट्वीट किया था।

मालदा हिंसा के बाद पश्चिम बंगाल पुलिस का ट्वीट

पश्चिम बंगाल पुलिस ने शनिवार को कहा कि शांति और सौहार्द बनाए रखना वर्षों से राज्य की पहचान रहा है और इसने लोगों को ईद-उल-फितर और रामनवमी के त्योहारों के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी फैलाने के कृत्यों के प्रति आगाह किया। राज्य के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) और महानिरीक्षक (आईजीपी) (कानून एवं व्यवस्था) जावेद शमीम ने लोगों से आग्रह किया कि अगर उन्हें कोई फर्जी खबर, वीडियो, भड़काऊ संदेश या अशांति फैलाने का प्रयास नजर आए तो वे पुलिस को सूचित करें। उन्होंने कहा कि पुलिस को कुछ क्षेत्रों में अशांति फैलाने के प्रयासों के बारे में खुफिया जानकारी मिली है। शमीम ने कहा, ‘‘हमें पता चला है कि त्योहारों के दौरान लोगों में भावनाएं भड़काने के प्रयास किए जा रहे हैं। 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement