पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के नौदा में हुए हिंसा को लेकर पश्चिम बंगाल पुलिस ने एक्स पर पोस्ट शेयर किया है। पश्चिम बंगाल पुलिस ने एक्स पर लिखा, 'कल रात मुर्शिदाबाद जिले के नौदा में उपद्रव हुआ, जिसमें कुछ दुकानों को मामूली नुकसान पहुंचा औरतीन पान के खेतों में तोड़फोड़ की गई। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में किया। इस घटना के संबंध में दो विशेष मामले दर्ज किए गए हैं और रातभर चली छापमारी में अबतक 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अन्य अपराधियों को पकड़ने के लिए आगे भी छापेमारी जारी है। स्थिति नियंत्रण में है और पुलिस की चौकसी जारी है।'
पश्चिम बंगाल पुलिस ने की शांति बनाए रखने की अपील
पश्चिम बंगाल पुलिस ने आगे लिखा, 'पश्चिम बंगाल पुलिस ने दोहराया है कि शांति और सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सांप्रदायिक विवाद को बढ़ावा देने की कोशिश करने वाले, अफवाह फैलाने वालों से भी कानून के अनुसार सख्ती से निपटा जाएगा। हम सभी से अपील करते हैं कि सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों पर ध्यान न दें और शांत रहें।' बता दें कि इस घटना से पहले मालदा में दो समुदायों के बीच झड़प देखने को मिला था, जिसे लेकर पश्चिम बंगाल पुलिस ने शनिवार को ऐसा ही ट्वीट किया था।
मालदा हिंसा के बाद पश्चिम बंगाल पुलिस का ट्वीट
पश्चिम बंगाल पुलिस ने शनिवार को कहा कि शांति और सौहार्द बनाए रखना वर्षों से राज्य की पहचान रहा है और इसने लोगों को ईद-उल-फितर और रामनवमी के त्योहारों के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी फैलाने के कृत्यों के प्रति आगाह किया। राज्य के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) और महानिरीक्षक (आईजीपी) (कानून एवं व्यवस्था) जावेद शमीम ने लोगों से आग्रह किया कि अगर उन्हें कोई फर्जी खबर, वीडियो, भड़काऊ संदेश या अशांति फैलाने का प्रयास नजर आए तो वे पुलिस को सूचित करें। उन्होंने कहा कि पुलिस को कुछ क्षेत्रों में अशांति फैलाने के प्रयासों के बारे में खुफिया जानकारी मिली है। शमीम ने कहा, ‘‘हमें पता चला है कि त्योहारों के दौरान लोगों में भावनाएं भड़काने के प्रयास किए जा रहे हैं।