Tuesday, December 23, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. ट्रंप प्रशासन के फैसले से इस देश में मचा हड़कंप, HIV पीड़ितों के इलाज पर मंडराया संकट

ट्रंप प्रशासन के फैसले से इस देश में मचा हड़कंप, HIV पीड़ितों के इलाज पर मंडराया संकट

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति पद की शपथ लेते ही जिस तरह के फैसले लिए हैं उससे हड़कंप मचा हुआ है। ऐसा ही एक फैसला अमेरिका द्वारा दुनिया भर में दी जाने वाली विदेशी सहायता पर रोक का है। अब इस फैसले का असर दिखना शुरू हो गया है।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Feb 17, 2025 03:34 pm IST, Updated : Feb 17, 2025 03:35 pm IST
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप- India TV Hindi
Image Source : AP अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

जोहानिस्बर्ग: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन द्वारा विदेशी सहायता रोके जाने के फैसले से दक्षिण अफ्रीका में एचआईवी संक्रमितों के इलाज पर संकट पैदा हो गया है। दक्षिण अफ्रीका के क्वाज़ुलु-नटाल प्रांत के एक ग्रामीण इलाके में रहने वाली नोज़ुको माजोला (19) उन लाखों मरीजों में से एक हैं जिनपर राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा वैश्विक विदेशी सहायता रोकने का प्रभाव पड़ा है। इससे एचआईवी मरीजों के इलाज में रुकावट, संक्रमण दर में वृद्धि और मौतों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

यहां भयावह हैं हालात 

‘ह्यूमन साइंसेज रिसर्च काउंसिल’ ने वर्ष 2024 में बताया था कि दक्षिण अफ्रीका में एचआईवी का दूसरा सबसे अधिक प्रसार मजोला के ही प्रांत में है जहां हर सप्ताह करीब 1,300 युवा इस संक्रमण की चपेट में आते हैं। क्वाज़ुलु-नटाल में 2022 में लगभग 19.8 लाख लोग एचआईवी से संक्रमित थे। देश में 75 लाख से अधिक लोग एड्स रोग उत्पन्न करने वाले विषाणु से संक्रमित हैं और यह संख्या किसी भी अन्य देश से अधिक है। 

मरीजों के इलाज पर संकट

डोनाल्ड ट्रंप द्वारा राष्ट्रपति आपात एड्स राहत योजना को निलंबित किए जाने से देश के 55 लाख मरीजों के इलाज पर संकट खड़ा हो गया है। इस योजना के तहत हर साल दक्षिण अफ्रीका के एचआईवी कार्यक्रमों और अनेक एनजीओ को 40 करोड़ अमेरिकी डॉलर की मदद मिलती थी। 

लाखों लोगों की बची है जान

संयुक्त राष्ट्र की एक एजेंसी के अनुसार 2003 में स्थापना के बाद से आपात एड्स राहत योजना को विश्व स्तर पर कम से कम दो करोड़ 60 लाख लोगों की जान बचाने का श्रेय जाता है। अमेरिका के एक संघीय न्यायाधीश ने हाल में ट्रंप प्रशासन को सहायता पर रोक को अस्थायी रूप से हटाने का आदेश दिया है जबकि अमेरिकी दूतावास ने कहा कि योजनाएं सीमित छूट के साथ फिर से शुरू होंगी।

यह भी पढ़ें:

पाकिस्तान फिर हुआ बेइज्जत! सऊदी अरब और UAE समेत कई देशों का सख्त रुख, लिया बड़ा फैसला

अमेरिका में भारी बारिश के चलते उफान पर नदियां, 9 लोगों की मौत; भयावह हैं हालात

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement