Thursday, May 09, 2024
Advertisement

कोरोना वायरस के सारे मरीज हुए ठीक, अब बंद होगा चीन का स्पेशल हॉस्पिटल

चीन की राजधानी बीजिंग में अधिकारी कोविड-19 विशेष अस्पताल में भर्ती सभी मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इसे बंद करने वाले हैं।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: April 28, 2020 11:31 IST
China Coronavirus Hospital, Coronavirus Live Updates, Coronavirus Lockdown, Lockdown Coronavirus- India TV Hindi
Beijing to shut coronavirus special hospital, clears all cases | AP Representational

बीजिंग: चीन की राजधानी बीजिंग में अधिकारी कोविड-19 विशेष अस्पताल में भर्ती सभी मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इसे बंद करने वाले हैं। वहीं, चीन में कोरोना वायरस संक्रमण के छह नये मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने 40 ऐसे मामलों की भी मंगलवार को जानकारी दी जो संक्रमित हैं, लेकिन उनमें लक्षण नहीं हैं। अस्पताल को बंद करने का यह कदम तब उठाया गया है जब चीन में कोरोना वायरस के केंद्र वुहान ने हाल में 16 अस्थाई अस्पतालो को बंद किया और अपने अंतिम मरीज को रविवार को छुट्टी दी।

अस्पताल का आखिरी मरीज भी हुआ ठीक

बीजिंग के शियाओतांगशन हॉस्पिटल ने कोविड-19 के सभी मरीजों के स्वस्थ होने के बाद उन्हें मंगलवार को छुट्टी दे दी और बुधवार से इसका संचालन बंद कर दिया जाएगा। इस अस्थायी अस्पताल की मरम्मत कर कोरोना वायरस के मरीजों, संदिग्ध मरीजों और अन्य की जांच एवं इलाज के लिए 16 मार्च से इसका संचलान शुरू किया गया था। इसका निर्माण 2003 में सार्स (सीवियर एक्यूटर रेस्पिरेटरी सिंड्रोम) के मरीजों के इलाज के लिए किया गया था। उस वक्त, इसका निर्माण एक हफ्ते के भीतर कर लिया गया था। बीजिंग में कुल मिलाकर कोरोना वायरस के 593 मामले हैं और नौ लोगों की मौत हुई है।

कुल 536 मरीज इलाज के बाद हुए ठीक
अधिकारियों के मुताबिक 536 मरीज इलाज के बाद ठीक हो गए। इस बीच, चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने मंगलवार को कहा कि सोमवार को 6 नये मामले सामने आए जिनमें से 3 विदेश से संक्रमित होकर आए लोग हैं। आयोग ने अपनी नियमित रिपोर्ट में बताया कि अन्य 3 मामले हीलोंगजियांग प्रांत में घरेलू स्तर पर फैले संक्रमण के हैं। कोरोना वायरस से चीन में कुल 4,633 लोगों की मौत हुई है। सोमवार तक, चीन में संक्रमितों की कुल संख्या 82,836 थी जिनमें से 648 लोगों का अब भी इलाज चल रहा है जबकि 77,555 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement