Saturday, April 27, 2024
Advertisement

गाजा में भीड़ भरे बाजार में आग लगने से 10 लोगों की मौत, 58 लोग झुलसे

गाजा पट्टी के मध्य क्षेत्र में एक बाजार में बृहस्पतिवार को आग लगने से 10 फलस्तीनियों की मौत हो गई।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: March 06, 2020 10:00 IST
Gaza Fire- India TV Hindi
Gaza Fire

गाजा सिटी। गाजा पट्टी के मध्य क्षेत्र में एक बाजार में बृहस्पतिवार को आग लगने से 10 फलस्तीनियों की मौत हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि नुसेईरत शरणार्थी शिविर में भी आग फैल गई। हादसे में 58 लोग झुलस गये जिनमें से 14 की हालत गंभीर है। मृतकों में छह बच्चे और दो महिलाएं शामिल हैं। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसे में एक बेकरी, कई दुकानें और वाहन नष्ट हो गये। गृह मंत्रालय ने बताया कि प्रारंभिक जांच से ऐसे संकेत मिलते है कि बेकरी में गैस रिसाव के कारण आग लगना शुरू हुई थी। 

इस बीच गाजा के हमास शासन ने घोषणा की कि कतर के अमीर तमीम बिन हमाद अल थानी ने आग से हुए नुकसान की भरपाई और मुआवजे के तौर पर 20 लाख डॉलर की राशि दी है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement