Monday, January 26, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. नवाज शरीफ की बेटी मरियम ने इमरान पर साधा निशाना, कहा- मोदी नहीं देते उन्हें सम्मान

नवाज शरीफ की बेटी मरियम ने इमरान पर साधा निशाना, कहा- मोदी नहीं देते उन्हें सम्मान

पाकिस्तान के 1998 के परमाणु परीक्षणों के संबंध में लाहौर के मॉडल टाउन में आयोजित एक कार्यक्रम में मरियम ने कहा कि इमरान ने शिकायत की थी कि भारतीय प्रधानमंत्री ने उनका फोन नहीं उठाया। उस समय दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर थे।

Reported by: Bhasha
Published : May 28, 2019 08:38 pm IST, Updated : May 28, 2019 08:38 pm IST
maryam nawaz- India TV Hindi
Image Source : FACEBOOK मरियम नवाज शरीफ

लाहौर। जेल में बंद पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम ने मंगलवार को इमरान खान पर निशाना साधा। मरियम ने कहा कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने पाकिस्तानी समकक्ष को सम्मान नहीं देते। उन्होंने कहा कि फरवरी में भी मोदी ने इमरान खान का फोन नहीं उठाया था।

पाकिस्तान के 1998 के परमाणु परीक्षणों के संबंध में लाहौर के मॉडल टाउन में आयोजित एक कार्यक्रम में मरियम ने कहा कि इमरान ने शिकायत की थी कि भारतीय प्रधानमंत्री ने उनका फोन नहीं उठाया। उस समय दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर थे।

शक्तिशाली सेना का जिक्र करते हुए मरियम ने कहा, ‘‘...मोदी और दुनिया के अन्य राष्ट्राध्यक्ष क्यों इमरान को सम्मान नहीं देते हैं, क्योंकि वे जानते हैं कि आप किसी की मदद से लोगों का वोट चुरा कर सत्ता में आए हैं। आप किसी के इशारे पर चलते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘"इमरान खान ... आपका दर्जा किसी कठपुतली से ज्यादा कुछ नहीं है। दुनिया में आपका कोई सम्मान नहीं है।’’  मरियम ने कहा कि इमरान, शरीफ को 'मोदी का दोस्त' कहा करते थे। 

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Asia से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें विदेश

Advertisement
Advertisement
Advertisement