Monday, January 26, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. पाकिस्तान: 19 साल के युवक ने अपनी बहन और जीजा को मार डाला

पाकिस्तान: 19 साल के युवक ने अपनी बहन और जीजा को मार डाला

पाकिस्तान में झूठी शान की खातिर हत्या करने के एक मामले में सिर्फ 19 साल के एक किशोर ने अपनी बहन और उसके पति की कथित तौर पर गोली मार कर हत्या कर दी...

Reported by: Bhasha
Published : Dec 11, 2017 08:04 pm IST, Updated : Dec 11, 2017 08:04 pm IST
Representational Image | PTI Photo- India TV Hindi
Representational Image | PTI Photo

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में झूठी शान की खातिर हत्या करने के एक मामले में सिर्फ 19 साल के एक किशोर ने परिवार की मंजूरी के बगैर शादी करने वाली अपनी बहन और उसके पति की कथित तौर पर गोली मार कर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान सईद अनवर के रूप में की गई है। वह अपनी बहन मिस्मत मुसर्रत (18) के कैसर (25) से शादी करने को लेकर खफा था।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना रावलपिंडी की गुर्ज्जर खान तहसील के नागयाल में हुई और पुलिस ने इसे ‘झूठी शान’ की खातिर हत्या का मामला करार दिया है। थाना प्रभारी इश्तियाक मसूद चीमा ने बताया कि संदिग्ध किशोर, अपनी बहन के परिवार की सहमति के बगैर कुछ महीने पहले शादी करने के बाद से उसकी हत्या करने का मौका तलाश रहा था।

उन्होंने बताया कि जब अनवर ने दंपत्ति को घर में अकेला देखा तो उसने उन पर पिस्तौल से गोलीबारी कर दी जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बाद में आरोपी ने घटनास्थल से भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उसे हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। चीमा ने बताया कि पुलिस ने अनवर के खिलाफ दोहरी हत्या का मामला दर्ज किया है।

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Asia से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें विदेश

Advertisement
Advertisement
Advertisement