Friday, January 16, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. पाकिस्तान: कराची में बम विस्फोट में 2 लोगों की मौत, 8 अन्य घायल

पाकिस्तान: कराची में बम विस्फोट में 2 लोगों की मौत, 8 अन्य घायल

पाकिस्तान की व्यापारिक राजधानी कराची में शुक्रवार को बम विस्फोट में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Nov 17, 2018 08:44 am IST, Updated : Nov 17, 2018 08:44 am IST
Pakistan: Two killed, eight injured in Karachi blast | AP Representational- India TV Hindi
Pakistan: Two killed, eight injured in Karachi blast | AP Representational

कराची: पाकिस्तान की व्यापारिक राजधानी कराची में शुक्रवार को बम विस्फोट में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई। इस घटना में 8 अन्य के घायल होने की भी घबर है। मलिर जिले में हुए इस विस्फोट से कई इमारतों को नुकसान पहुंचा है और भीड़भाड़ वाले इस इलाके के लोगों में अफरा-तफरी मच गई है। पुलिस ने बताया कि जहां पर विस्फोट हुआ, वहां एक और विस्फोटक रखा गया था, जिसे बम स्क्वॉयड ने समय रहते ही निष्क्रिय कर दिया।

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी इरफान अली बहादुर ने कहा, ‘हाथगाड़ी के नीचे लगाए गए टाइम बम में बेहद तेज आवाज के साथ विस्फोट हुआ। इसमें 2 लोग मारे गए जबकि 8 अन्य घायल हो गए।’ कायदाबाज फ्लाइओवर के पास हुए इस विस्फोट की अभी तक किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन कराची लंबे समय से आतंकवादी, चरमपंथी और जातीय हिंसा झेल रहा है। घटना के बाद पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर ली है।

जिन्ना स्नातकोत्तर मेडिकल सेन्टर में वरिष्ठ डॉक्टर सीमी जमाली ने मृतकों और घायलों की संख्या की पुष्टि की है। मृतकों में एक 16 वर्षीय पुपु है, जबकि दूसरे मृतक की पहचान 18 वर्षीय अली हसन के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि अली हसन विस्फोट स्थल के पास ही फलों का ठेला लगाता था और 7 बहनों में अकेला भाई था। इसके अलावा घायलों में भी ज्यादातर युवा ही बताए जा रहे हैं। सीमी जमाली ने बताया कि घायलों में 2 की हालत गंभीर बनी हुई है। 

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Asia से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें विदेश

Advertisement
Advertisement
Advertisement