Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. करुणानिधि के निधन पर श्रीलंका के राष्ट्रपति और अमेरिकी राजनयिक ने शोक जताया

करुणानिधि के निधन पर श्रीलंका के राष्ट्रपति और अमेरिकी राजनयिक ने शोक जताया

श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना ने द्रमुक प्रमुख एम करुणानिधि के निधन पर आज शोक प्रकट किया। उन्होंने शोकसंतप्त परिवार और पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, ‘‘मुझे पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता करुणानिधि के निधन की खबर सुनकर बड़ा दुख हुआ। ’’

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Aug 08, 2018 08:50 am IST, Updated : Aug 08, 2018 08:50 am IST
Sri Lanka President US diplomat mourn former Tamil Nadu CM...- India TV Hindi
Sri Lanka President US diplomat mourn former Tamil Nadu CM Karunanidhi death

चेन्नई: श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना ने द्रमुक प्रमुख एम करुणानिधि के निधन पर आज शोक प्रकट किया। उन्होंने शोकसंतप्त परिवार और पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, ‘‘मुझे पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता करुणानिधि के निधन की खबर सुनकर बड़ा दुख हुआ। ’’ भारत में अमेरिका के राजदूत केनेथ जस्टर ने ट्वीट किया, ‘‘करुणानिधि राज्य के प्रति जनसेवा के लिए वर्षों तक याद किये जाते रहेंगे।’’ (तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री करुणानिधि का निधन, पूरे राज्य में शोक की लहर, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने जताया शोक )

करुणानिधि, जिन्हें कोई तमिलनाडु की राजनीति का भीष्म पितामह कहता था तो कोई कलैग्नार। हिंदुस्तान की सियासत में करुणानिधि के युग का अंत हो गया है लेकिन अब उनके अंतिम संस्कार पर सियासत जारी है। तमिलनाडु सरकार ने मरीना बीच पर करुणानिधि के अंतिम संस्कार की इजाज़त नहीं दी है और अब मामला कोर्ट में है। इसी मामले को लेकर आधी रात तक सुनवाई चली और अब आज फिर सुबह 8 बजे सुनवाई शुरू होगी। डीएमके की याचिका पर मद्रास हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के घर सुनवाई हुई।

बताया जा रहा है कि जज सरकारी वकीलों की दलील से संतुष्ट नहीं है और आज फिर उन्हें स्पष्ट जवाब के साथ कोर्ट आने का आदेश दिया है लेकिन सस्पेंस बना है कि करुणानिधि का अंतिम संस्कार कहां होगा। यह विवाद ऐसे समय में खड़ा हुआ है, जब वृहन चेन्नै निगम को प्रसिद्ध मरीना बीच पर शवों का अंतिम संस्कार की इजाजत देने से रोकने का अनुरोध करने वाली एक जनहित याचिका को मद्रास उच्च न्यायालय से वापस ले लिया गया। द्रमुक के कार्यकारी अध्यक्ष एमके स्टालिन ने करुणानिधि के लंबे सार्वजनिक जीवन को याद करते हुए मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी को पत्र लिखा और उनसे मरीना बीच पर दिवंगत नेता को उनके मार्गदर्शक सीएन अन्नादुरई के समाधि परिसर में जगह देने की मांग की थी।

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement