Friday, May 17, 2024
Advertisement

बांग्लादेश में नौका में आग लगने से 40 लोगों की मौत, 150 से ज्यादा झुलसे

पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुछ लोगों की मौत आग से झुलसने से हुई जबकि कुछ की मौत नदी में डूबने से हुई।

Edited by: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published on: December 24, 2021 15:56 IST
Bangladesh, Bangladesh Boat Fire, Bangladesh Ferry Fire, Boat Fire in Bangladesh- India TV Hindi
Image Source : AP बांग्लादेश में शुक्रवार तड़के सुगंधा नदी में 3 मंजिला नौका में आग लगने से कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई।

Highlights

  • नौका एमवी अभिजन-10 के इंजन कक्ष में स्थानीय समयानुसार शुक्रवार तड़के 3 बजे आग लग गई।
  • घटना में झुलस चुके 72 यात्रियों को बारिशाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया।
  • घायलों की बड़ी संख्या के कारण बचावकर्मियों को आशंका है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।

ढाका: बांग्लादेश में शुक्रवार तड़के सुगंधा नदी में 3 मंजिला नौका में आग लगने से कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई और 150 से ज्यादा लोग झुलस गए। अधिकारियों ने बताया कि नौका में करीब 800 लोग सवार थे। पुलिस और दमकल के अधिकारियों ने बताया कि ढाका से बारगुना जा रही नौका एमवी अभिजन-10 के इंजन कक्ष में स्थानीय समयानुसार शुक्रवार तड़के 3 बजे आग लग गई। कई यात्री अब भी लापता हैं। दमकल के एक अधिकारी ने स्थानीय चैनल को बताया ‘नदी से 9 शव निकाल लिए गए हैं। घटना में झुलस चुके 72 यात्रियों को बारिशाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया।’

‘अग में झुलसने, नदी में डूबने से हुई मौतें’

टेलीविजन चैनलों ने अधिकारियों के हवाले से बताया है कि घटना में कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुछ लोगों की मौत आग से झुलसने से हुई जबकि कुछ की मौत नदी में डूबने से हुई। उन्होंने कहा, ‘आग लगने के समय कई यात्री सो रहे थे। धुआं के कारण दम घुटने, झुलसने और डूबने से कई यात्रियों की मौत हुई।’ प्रत्यक्षदर्शियों ने संवाददाताओं को बताया कि नौका में क्षमता से अधिक यात्री सवार थे और अधिकतर लोग वीकेंड पर अपने परिवारों के साथ छुट्टियां मनाने के लिए घर जा रहे थे।

‘नौका में क्षमता से ज्यादा लोग सवार थे’
अधिकारियों ने आग के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए हैं। 7 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है और 3 दिन में रिपोर्ट सौंपी जाएगी। घायलों की बड़ी संख्या के कारण बचावकर्मियों को आशंका है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। नौका में आग लगने के बाद लोग जान बचाने के लिए नदी में कूद गए। दुर्घटना में बचे लोगों ने बताया कि नौका में क्षमता से ज्यादा लोग सवार थे। बारिशाल दमकल सेवा के उपनिदेशक कमालउद्दीन भुइयां ने बताया कि झलकथी जिले से गुजरने के दौरान संभवत: नौका के इंजन कक्ष से आग की शुरुआत हुई।

‘देखते ही देखते आग ने नाव को चपेट में ले लिया’
अग्नि सेवा नियंत्रण कक्ष ने एक बयान में कहा, ‘सूचना मिलने पर बारिशाल मंडल दमकल सेवा एवं नागरिक रक्षा के उपनिदेशक कमालउद्दीन भुइयां की अगुवाई में 15 अग्निशमन वाहन 3 बजकर 50 मिनट पर घटनास्थल पर पहुंचे और पांच बजकर 20 मिनट पर आग पर काबू पाया गया।’ समाचारपत्र ‘डेली स्टार’ ने घटना में बाल-बाल बचे व्यक्ति सैदुर रहमान के हवाले से अपनी खबर में बताया, ‘तड़के तीन बजे नौका के इंजन कक्ष में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते इसने पूरी नौका को अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान नौका गबखान पुल के पास पहुंच रही थी।’

‘बच्चों और बुजुर्गों समेत कई यात्री थे सवार’
रहमान ने कहा, ‘नौका में बच्चों और बुजुर्गों सहित कई यात्री सवार थे। इनमें से कई यात्रियों ने नदी में कूदकर अपनी जान बचाई। कुछ जलने की गंध आने पर मैं VIP केबिन से बाहर आया और देखा कि वहां आग लगी है। इसके बाद मैं, मेरी पत्नी और मेरा साला नदी में कूद गए और हमने तैर कर अपनी जान बचाई।’ बांग्लादेश में पिछले साल जून में 100 से ज्यादा लोगों को लेकर जा रही एक नौका की दूसरी नौका से टक्कर में 32 लोगों की मौत हो गई थी। फरवरी 2015 में एक नौका के मालवाहक जहाज से टकरा जाने के कारण 78 लोगों की मौत हुई थी। (भाषा)

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement