Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. चीन के युन्नान प्रांत में कुदरत का कहर, लैंडस्लाइड में गईं 8 जानें; 39 लोगों के लापता होने की खबर

चीन के युन्नान प्रांत में कुदरत का कहर, लैंडस्लाइड में गईं 8 जानें; 39 लोगों के लापता होने की खबर

चीन के युन्नान प्रांत में भूस्खलन की घटना में कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई है और सरकार ने लापता लोगों को बचाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : Jan 23, 2024 6:58 IST, Updated : Jan 23, 2024 6:58 IST
China landslide, China earthquake, Yunnan province, Yunnan Landslide- India TV Hindi
Image Source : REUTERS चीन में भूस्खलन की घटना में कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई।

बीजिंग/कुनमिंग: चीन के दक्षिण पश्चिमी इलाके में स्थित पर्वतीय युन्नान प्रांत में सोमवार को भूस्खलन में कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई जबकि 39 लोग लापता हैं। सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ की खबर के मुताबिक, यह हादसा बीजिंग के समयानुसार सुबह 5 बजकर 51 मिनट पर झाओतोंग शहर के लियांगशुई गांव में हुआ। इसने बताया कि जमीन के खिसकने के कारण 8 लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई है और 39 अन्य लोग लापता हैं। बचाव अधिकारियों ने बताया कि 18 मकानों में रहने वाले 47 लोग मलबे में दब गए थे।

प्रभावित इलाकों से सैकड़ों लोग निकाले गए

सरकारी टेलीविजन ‘CCTV’ ने बताया कि भूस्खलन प्रभावित इलाकों से 500 से अधिक लोगों को निकाला गया है। हादसे की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि प्रांतीय आयोग ने आपदा राहत के लिए तीसरे स्तर की आपात प्रतिक्रिया सक्रिय की है। आधिकारिक मीडिया के अनुसार, भूस्खलन के बाद मलबे में दबे लोगों को बचाने की कोशिशें जारी हैं। 33 दमकल वाहनों और 10 लोडिंग मशीन के साथ 200 से अधिक बचावकर्मियों को लापता लोगों की तलाश में लगाया गया है। चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने भूस्खलन के बाद लापता लोगों की तलाश और हरसंभव बचाव प्रयास का आदेश दिया है।

शहर में आज हो सकती है हल्की बर्फबारी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शी ने कहा, ‘बचाव दलों को तैनात करके लापता लोगों की तलाश की हरसंभव कोशिश की जाए। जहां तक संभव हो यह कोशिश करनी चाहिए कि हताहतों की संख्या कम हो।’ चीन के प्रधानमंत्री ली क्विंग ने भी लियांगशुई में हरसंभव बचाव प्रयास का आदेश दिया और इलाके की ऊंचाई तथा जातीय विविधता को ध्यान में रखते हुए सामाजिक स्थिरता बनाए रखने की आवश्यकता पर जोर दिया। भूस्खलन की वजह का अभी पता नहीं चला है। स्थानीय मौसम पूर्वानुमान में कहा गया है कि शहर में मंगलवार को हल्की बर्फबारी होगी और न्यूनतम तापमान शून्य से 3 डिग्री सेल्सियस नीचे रह सकता है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement