Operation Sindoor: अमेरिकी सीनेट की विदेश संबंध समिति के अध्यक्ष सीनेटर जिम रिश ने बड़ा बयान दिया है। जिम ने पहलगाम आतंकी हमलों के गुनहगारों को न्याय के कठघरे में लाने के भारतीय प्रयास का समर्थन किया है। हालांकि, उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर चिंता भी जताई है। रिश का यह बयान भारत के सशस्त्र बलों की ओर से पाकिस्तान में आतंकी ढांचे को निशाना बनाकर किए गए हमलों के एक दिन बाद आया है। इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि भारत ने जैसे के साथ तैसा किया है।
क्या बोले अमेरिकी सीनेटर
रिश ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ता तनाव चिंताजनक है। मैं पहलगाम के हमलावरों के खिलाफ न्याय के लिए भारत सरकार के प्रयास का समर्थन करता हूं, लेकिन मैं दोनों पक्षों के नागरिकों के प्रति सावधानी बरतने और सम्मान का आग्रह करता हूं।’’
अमेरिकी सांसद ने किया भारत का समर्थन
सीनेटर जिम रिश सांसद श्री थानेदार ने भी भारत के लिए मजबूत समर्थन व्यक्त किया है। उन्होंने तहा कि भारत को अपने लोगों की रक्षा करने का अधिकार है। थानेदार ने एक बयान में कहा, ‘‘मैं आतंकवादियों के नेटवर्क को खत्म करने के हमारे सहयोगी देश के प्रयासों का दृढ़ता से समर्थन करता हूं।’’ उन्होंने यह भी कहा कि आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है और इसका उचित जवाब देना जरूरी है। अमेरिका को आतंकवाद के खिलाफ अपने सहयोगियों के साथ हमेशा खड़ा रहना चाहिए।
भारत ने लॉन्च किया ऑपरेशन सिंदूर
बता दें कि, जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में आतकी ठिकानों को निशाना बनाया है। पहलगाम आतंकवादी हमले में 26 लोग मारे गए थे। (भाषा)
यह भी पढ़ें:
भारत के समर्थन में खड़े हुए ब्रिटेन के पूर्व PM ऋषि सुनक, बोले- 'किसी भी देश को...'अब पाकिस्तान के लाहौर में धमाके, एयरपोर्ट के पास दो से तीन ब्लास्ट, क्षेत्र को सील किया गया