Mongolia President Khurelsukh Ukhnaa India Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगोलियाई राष्ट्रपति खुरेलसुख उखना के साथ व्यापक वार्ता के बाद मंगलवार को कहा कि भारत मंगोलिया के विकास में एक “दृढ़ और विश्वसनीय साझेदार” रहा है। उखना सोमवार को भारत की चार दिवसीय यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे थे। राष्ट्रपति के रूप में यह उनकी पहली भारत यात्रा है।
'भारत-मंगोलिया के बीच है आध्यात्मिक जुड़ाव'
मंगोलिया के राष्ट्रपति के साथ बातचीत के बाद पीएम मोदी ने कहा कि भारत मंगोलिया के लोगों को मुफ्त ई-वीजा उपलब्ध कराएगा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “भारत और मंगोलिया के बीच संबंध सिर्फ कूटनीतिक नहीं हैं। इसमें आध्यात्मिक जुड़ाव भी है।” उन्होंने कहा, “सदियों से दोनों देश बौद्ध धर्म के सिद्धांतों से बंधे हुए हैं, यही कारण है कि हमें आध्यात्मिक सहोदर भी कहा जाता है।”
'दृढ़ और विश्वसनीय साझेदार है भारत'
पीएम मोदी ने कहा कि मंगोलिया की विकास गाथा में भारत एक 'दृढ़ और विश्वसनीय' साझेदार रहा है। उन्होंने कहा, “भारत की 1.7 अरब अमेरिकी डॉलर की ऋण सहायता से निर्मित की जा रही तेल रिफाइनरी परियोजना मंगोलिया की ऊर्जा सुरक्षा को नई मजबूती प्रदान करेगी।”
भारत और मंगोलिया के बीच हैं मजबूत संबंध
भारत और मंगोलिया के बीच राजनयिक संबंध 1955 में स्थापित हुए थे। दोनों देशों के बीच साझेदारी रक्षा और सुरक्षा, ऊर्जा, खनन, सूचना प्रौद्योगिकी, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और सांस्कृतिक सहयोग जैसे क्षेत्रों में फैली हुई है।
यह भी पढ़ें:
गाजा में सीजफायर लागू होने के बाद इजरायली सेना ने की फायरिंग, किसने किया समझौते का उल्लंघननेपाल के बाद अब इस देश में Gen-Z के प्रदर्शन से हिल गई सरकार, देश छोड़कर भागे राष्ट्रपति