Monday, January 19, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. मौत...चोट और जिंदगी भर का दर्द, जानें अब कैसे टर्बुलेंस से प्रभावित यात्रियों की मदद करेगी सिंगापुर एयरलाइंस

मौत...चोट और जिंदगी भर का दर्द, जानें अब कैसे टर्बुलेंस से प्रभावित यात्रियों की मदद करेगी सिंगापुर एयरलाइंस

सिंगापुर एयरलाइंस ने पिछले महीने उड़ान के दौरान घायल हुए यात्रियों को मुआवजा देने की पेशकश की है। उड़ान के दौरान फ्लाइट टर्बुलेंस में फंस गई थी जिसके परिणामस्वरूप दर्जनों लोग घायल हो गए थे और एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Jun 11, 2024 03:21 pm IST, Updated : Jun 11, 2024 03:23 pm IST
Singapore Airlines- India TV Hindi
Image Source : AP Singapore Airlines

सिंगापुर: सिंगापुर एयरलाइंस ने पिछले महीने टर्बुलेंस का शिकार हुए एक विमान में सवार 211 यात्रियों को पूरा हवाई किराया वापस करने और आर्थिक मुआवजे का भुगतान करने की पेशकश की है। पिछले महीने लंदन से सिंगापुर की उड़ान में अचानक टर्बुलेंस के कारण विमान के लड़खड़ाने के कारण एक यात्री की मौत हो गई थी और कई अन्य लोग घायल हुए थे। लंदन से सिंगापुर जा रही उड़ान संख्या एसक्यू 321 को 21 मई को टर्बुलेंस का सामना करना पड़ा था। 

बैंकॉक में हुई थी आपात लैंडिंग

बोइंग 777-300 ईआर विमान में 211 यात्री और चालक दल के 18 सदस्य सवार थे। विमान को आपात स्थिति में बैंकॉक के सुवर्णभूमि हवाई अड्डे पर उतारा गया था। विमान इतनी बुरी तरह से लड़खड़ाया था कि यात्री और चालक दल के सदस्य विमान की छत तक उछलकर नीचे गिरे थे, जिसके परिणामस्वरूप एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और दर्जनों यात्री घायल हो गए थे। 

यात्रियों को भेजे गए प्रस्ताव?

सिंगापुर एयरलाइंस ने एक बयान में कहा कि सोमवार को यात्रियों को मुआवजा देने के प्रस्ताव भेज दिए गए हैं। बयान के मुताबिक, इस घटना में जिन लोगों को 'मामूली चोटें' आई हैं, उन्हें मुआवजे के तौर पर 10 हजार अमेरिकी डॉलर की पेशकश की गई है। बयान में कहा गया, ''जिन लोगों को इस घटना में ज्यादा गंभीर चोटें आईं, हमने उन्हें उनकी परिस्थिति के हिसाब से मुआवजे के प्रस्ताव पर चर्चा के लिए आमंत्रित किया है।'' 

Singapore flight turbulence

Image Source : AVIATIONSOURCE (X)
Singapore flight turbulence

विमानन कंपनी ने क्या कहा?

सिंगापुर एयरलाइंस ने कहा, ''जिन यात्रियों को चिकित्सकीय रूप से गंभीर चोटें आईं हैं, जिन्हें दीर्घकालिक चिकित्सा देखभाल की आवश्यकता है और जो वित्तीय सहायता चाहते हैं, उन्हें उनकी तत्काल जरूरतों को पूरा करने के लिए 25 हजार अमेरिकी डॉलर के अग्रिम भुगतान की पेशकश की जाती है।'' विमानन कंपनी ने कहा, ''यह यात्रियों को मिलने वाले अंतिम मुआवजे का ही हिस्सा होगा।'' 

चालक दल के सदस्यों को मिलेगा मुआवजा?

उड़ान संख्या एसक्यू321 के सभी यात्रियों को हवाई किराए की पूरी राशि वापस की जाएगी, इनमें वो यात्री भी शामिल हैं जिन्हें किसी प्रकार की कोई चोट नहीं आई। समाचार चैनल'न्यूज एशिया' की खबर के अनुसार, उड़ान संख्या एसक्यू321 में सवार चालक दल के 18 सदस्यों के लिए मुआवजे का कोई उल्लेख नहीं किया गया। (भाषा)

यह भी पढ़ें:

उत्तर कोरियाई सैनिकों की इस हरकत पर भड़का दक्षिण कोरिया, सीमा पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग

अमेरिका ने इजराइल पर गाजा में जंग के बाद की योजना को लागू करने का बनाया दबाव, कही बड़ी बात

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Asia से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें विदेश

Advertisement
Advertisement
Advertisement