Saturday, November 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. कफ सिरप से हुई बच्चों की मौत पर WHO ने मांगा जवाब, पूछा- 'भारत में कैसे होती है दवाओं की निगरानी'

कफ सिरप से हुई बच्चों की मौत पर WHO ने मांगा जवाब, पूछा- 'भारत में कैसे होती है दवाओं की निगरानी'

भारत में कफ सिरप के कारण बच्चों की मौत का मामला अब अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंच गया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारत सरकार से इस घटना और बच्चों को दी जाने वाली दवाओं की सुरक्षा पर स्पष्टीकरण मांगा है।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Oct 09, 2025 02:24 pm IST, Updated : Oct 09, 2025 02:24 pm IST
World Health Organization/ Coldrif Cough Syrup- India TV Hindi
Image Source : AP World Health Organization/ Coldrif Cough Syrup

World Health Organization Coldrif Cough Syrup Death: विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारत में कफ सिरप पीने के बाद हुई मौतों पर संज्ञान लिया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने सवाल पूछा है कि जिस कफ सिरप का संबंध बच्चों की मौत से है, वो कितने देशों को एक्सपोर्ट की गई थी। WHO के एक अधिकारी ने बताया भारत से जवाब आने के बाद इस कफ सिरप को लेकर पूरी दुनिया में अलर्ट जारी किया जाएगा। अभी तक WHO ने कफ और खांसी में इस्तेमाल होने वाले 'कोल्ड्रिफ सिरप' को लेकर कोई चेतावनी या अलर्ट जारी नहीं किया है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने जताई चिंता

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारत में कफ सिरप के कारण हुई मौतों पर चिंता भी जताई है। संगठन का कहना है कि वह इन दुखद घटनाओं की गंभीरता को समझता है और जांच में सहयोग देने के लिए तैयार है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि भारत में दवा के लिए जरूरी टेस्ट में कमी है। इस बीच सेंट्रल ड्रग स्टैंडर्ड कंट्रोल आर्गनाइजेशन (सीडीएससीओ) ने इस बात की पुष्टि की है कि उत्पाद को किसी अन्य देश को निर्यात नहीं किया गया है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने पूछे सवाल

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने पूछा है कि बच्चों को दी जाने वाली दवाओं की भारत में निगरानी कैसे होती है। डब्‍ल्‍यूएचओ ने भारत सरकार को ईमेल भेजकर जानकारी मागी है। डब्ल्यूएचओ ने भारत सरकर पूछा कि...  

  • भारत जब कफ सिरप निर्यात में अग्रणी देश है, तो क्या निर्यात से पहले और बाद में गुणवत्ता जांच प्रणाली मजबूत है?
  • मध्य प्रदेश जैसी घटनाओं को रोकने के लिए भारत ने अब तक क्या कदम उठाए हैं?
  • भारत की फार्माकोविजिलेंस प्रणाली (दवा निगरानी व्यवस्था) कितनी प्रभावी है?
  • क्या भारत में भी संक्रमित दवाओं की सार्वजनिक रिकॉल ड्राइव (दूषित दवा वापस लेने की मुहिम) चलाई गई है, जैसी अमेरिका ने 1937 में की थी? 

कफ सिरप में आसान नहीं है DEG की पहचान

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने ईमेल में स्पष्ट किया है कि कफ सिरप में डायएथिलीन ग्लाइकोल (DEG) की पहचान आसान नहीं होती और इसकी पुष्टि में कई महीने लग सकते हैं। यह रसायन सामान्य तौर पर एंटी-फ्रीज एजेंट के रूप में इस्तेमाल किया जाता है, पर जब यह दवाओं में मिल जाता है तो किडनी फेल होने, लकवा और मौत तक का कारण बन सकता है। गांबिया में मौतों के छह महीने बाद डीईजी की पुष्टि हुई थी।

2023 में सरकार ने जारी किया था आदेश

इस बीच यहां यह भी बता दें कि, इससे पहले भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं। साल 2023 में गाम्बिया, उज्बेकिस्तान और कैमरून में एक कफ सिरप पीने के बाद 140 बच्चों की मौत हो गई थी। इन सभी मौतों में इस्तेमाल हुई कफ सिरप का लिंक भारत से होने की बात सामने आई थी। इसके बाद सरकार ने 18 दिसंबर, 2023 को एक आदेश जारी किया था। सरकार ने कहा था कि भारत से एक्सपोर्ट की जाने वाली हर कफ सिरफ की पहले सरकार द्वारा प्रमाणित लैब्स में टेस्टिंग होगी, साथ ही क्लोरफेनिरामाइन मैलिएट आईपी 2एमजी और फिनाइलेफ्राइन एचसीएल आईपी 5एमजी ड्रॉप प्रति मिलीलीटर, फिक्स डोज कॉम्बिनेशन (FDC) का इस्तेमाल 4 साल से कम उम्र के बच्चों में नहीं किया जाएगा। 

कंपनी मालिक गिरफ्तार

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सिरप को पीने के बाद अब तक 20 बच्चों की जान जा चुकी है। केरल और मध्य प्रदेश समेत विभिन्न राज्यों ने भी इस सिरप पर प्रतिबंध लगा दिया है। इस बीच मध्य प्रदेश पुलिस ने कफ सिरप से हुई बच्चों की मौत के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए जहरीली दवा Coldrif कफ सिरप बनाने वाली कंपनी श्रीसन फार्मा के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। मध्य प्रदेश पुलिस की एसआईटी ने रंगनाथन को चेन्नई गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें:

कतर एयरवेज की शर्मनाक हरकत, शाकाहारी शख्स को खिला दिया मांस; हो गई मौत

ट्रंप को बताया नहीं! चीनी महिला के प्यार में दीवाना हो गया अमेरिकी राजदूत, फिर हुआ कांड

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें
बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम 2025 - देखें सबसे तेज़ coverage, सिर्फ़ इंडिया टीवी पर
Advertisement
Advertisement
Advertisement