Saturday, April 27, 2024
Advertisement

Coronavirus:स्पेन में पिछले 24 घंटे में 812 लोगों की मौत, मरने वालों की संख्या 7,340 पहुंची

स्पेन में कोरोना वायरस से मरनेवालों की संख्या बढ़कर 7,340 हो गई है। यहां पिछले 24 घंटे में 812 लोगों की मौत हुई है। 

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: March 30, 2020 15:53 IST
Coronavirus:स्पेन में पिछले 24 घंटे में 812 लोगों की मौत, मरने वालों की संख्या 7,340  पहुंची- India TV Hindi
Image Source : AP Coronavirus:स्पेन में पिछले 24 घंटे में 812 लोगों की मौत, मरने वालों की संख्या 7,340  पहुंची

नई दिल्ली: स्पेन में कोरोना वायरस से मरनेवालों की संख्या बढ़कर 7,340 हो गई है। यहां पिछले 24 घंटे में 812 लोगों की मौत हुई है। दुनिया में इस बीमारी के अबतक आधिकारिक रूप से सात लाख से अधिक मामले सामने आए हैं और मृतकों की संख्या 33 हजार से अधिक है। सोमवार को आधिकारिक सूत्रों के आधार पर यह आंकड़ा तैयार किया गया। इस आंकड़े के अनुसार 183 देशों और क्षेत्रों में कोरोना वायरस संक्रमण के कम से कम 7,15,204 मामले सामने आए जिनमें से 33,568 मरीजों की मौत हो गई है।

इटली के बाद स्पेन दूसरा देश है जहां पर कोरोना वायरस से सबसे अधिक मौतें हुई हैं। स्पेन में गुरुवार को मरने वालों की संख्या में कुछ कमी आई थी लेकिन यह संख्या प्रतिदिन बढ़ रही है। हालांकि, अधिकारियों ने कहा कि मौतों और नये मामलों में कमी आई है। उन्होंने कहा कि महामारी अपने चरम पर पहुंच रही है। स्पेन ने रविवार को बताया कि 14,709 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं और 24 घंटे में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में 19.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई हैं। (इनपुट-भाषा)

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement