Sunday, May 12, 2024
Advertisement

Coronavirus: स्पेन में पिछले 24 घंटे में 849 लोगों की मौत

स्पेन में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 849 लोगों की मौत हो गई है। स्पेन की सरकार ने इसकी पुष्टि की है। कोरोना वायरस की चपेट में आने से अभी तक 7,340 लोगों की जान जा चुकी है।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: March 31, 2020 15:58 IST
Coronavirus: स्पेन में पिछले 24 घंटे में 849 लोगों की मौत- India TV Hindi
Coronavirus: स्पेन में पिछले 24 घंटे में 849 लोगों की मौत

मैड्रिड: स्पेन में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 849 लोगों की मौत हो गई है। स्पेन की सरकार ने इसकी पुष्टि की है। कोरोना वायरस की चपेट में आने से अभी तक 7,340 लोगों की जान जा चुकी है। इस बीच स्पेन ने अंतिम संस्कार में अधिक लोगों के एकत्रित होने और घरों पर जाकर शोक व्यक्त करने पर रोक लगा दी है। नए आदेशानुसार, अंतिम संस्कार के लिए अब तीन से अधिक लोग एकत्रित नहीं हो पाएंगे। 

मैड्रिड ने सोमवार को घोषणा की ‘‘ अलर्ट खत्म होने तक धार्मिक समारोह और लोगों के अंतिम संस्कार के बाद किए जाने वाले अनुष्ठानों पर रोक रहेगी’’। लोगों को नियंत्रित रखने के लिए देशभर में 11 अप्रैल तक लॉकडाउन घोषित किया गया है। नए आदेशानुसार अब केवल तीन लोग ही अंतिम संस्कार के लिए एकत्र हो पाएंगे और लोगों को एक दूसरे से एक-दो मीटर की दूरी बनाए रखनी होगी। सरकार ने लोगों के घर पर जाकर शोक व्यक्त करने पर भी रोक लगा दी है। ( इनपुट-एजेंसी)

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement