Monday, December 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. रूस ने कीव पर 500 ड्रोन और 40 से अधिक मिसाइलों से किया हमला, पोलैंड ने बंद किया एयरस्पेस; यूक्रेन में रेड अलर्ट

रूस ने कीव पर 500 ड्रोन और 40 से अधिक मिसाइलों से किया हमला, पोलैंड ने बंद किया एयरस्पेस; यूक्रेन में रेड अलर्ट

रूसी हमले से बचने के लिए कुछ निवासियों ने सुरक्षा के लिए मेट्रो के अंडरग्राउंड स्टेशनों की गहराइयों में भागकर शरण ली।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Sep 28, 2025 05:45 pm IST, Updated : Sep 28, 2025 05:49 pm IST
रूस ने किया यूक्रेन पर बड़ा हमला। - India TV Hindi
Image Source : AP रूस ने किया यूक्रेन पर बड़ा हमला।

कीवः रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर बड़ा हमला किया है। रूसी सेना ने कीव पर रात भर 500 ड्रोन और 40 से अधिक मिसाइलों से हमला किया। इसमें कम से कम 4 लोगों की मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए। रूसी हमले को देखते हुए पोलैंड ने अपने जेटों की आसमान में तैनाती करते हुए एयरस्पेस को बंद कर दिया। 

रात भर गूंजी फाइटर और रॉकेटों की आवाजें

स्काई न्यूज के अनुसार हमला इतना अधिक घातक था कि कीव के ऊपर रात भर ड्रोन उड़ते रहे और मिसाइल व रॉकेटों की आवाज़ें गूंजती रहीं। स्वतंत्र निगरानी समूहों के अनुसार यह फरवरी 2022 में यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद शहर पर हुए सबसे बड़े हमलों में से एक था। शनिवार रात के बाद रूस ने रविवार की सुबह भी यूक्रेन की राजधानी पर बड़े पैमाने पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया, जिससे चार लोगों की मौत और लगभग 10 लोग घायल हुए। 

पोलैंड ने बंद किया एयरस्पेस

कीव के सैन्य प्रशासन के प्रमुख तिमूर तकचेन्को ने टेलीग्राम पर कहा कि बारह साल की एक लड़की भी मारे गए लोगों में शामिल बताई जा रही है, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है। इस घटना को देखते हुए पोलैंड ने अपने दक्षिण-पूर्वी दो शहरों यानि लुब्लिन और र्शेशोव  के पास का हवाई क्षेत्र बंद कर दिया और अपनी वायुसेना को कीव पर रूसी हमले के जवाब में जेट विमान तैनात कर दिए। 

यूक्रेन में रेड अलर्ट

यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा कि रूस ने रात भर के हमले में लगभग 500 ड्रोन और 40 से अधिक मिसाइलें दागीं। ज़ेलेंस्की ने टेलीग्राम पर कहा, “मॉस्को लड़ना और मारना जारी रखना चाहता है और उसे दुनिया की ओर से सबसे कड़ी दबाव ही मिलना चाहिए। हमला स्थानीय समय के अनुसार लगभग सुबह 6 बजे (यूनाइटेड किंगडम समय 4 बजे) शुरू हुआ और कई अन्य क्षेत्रों में भी हमले दर्ज किए गए। अधिकारियों ने कहा-दक्षिणी शहर ज़ापोरीज़हिया में कम से कम 16 लोग घायल हुए,, जिनमें तीन बच्चे भी शामिल हैं। 

यह भी पढ़ें

वियतनाम में 'बुआलोई' तूफान ने फैलाया डर, हजारों लोग विस्थापित...कई हवाई अड्डे बंद

 

"भारत फैसले खुद लेता है...आगे भी अपने विकल्प के चुनाव की आजादी कायम रखेगा", UNGA में जयशंकर के बेबाक बोल

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement