Tuesday, April 30, 2024
Advertisement

Russia Ukraine News: जंग के बीच पुतिन ने मॉस्को में की बड़ी रैली, यूक्रेन के शहरों पर हमले बढ़ाए गए

व्लादिमीर पुतिन के मंच पर आने के दौरान वक्ताओं ने उनकी सराहना यूक्रेन में नाजीवाद से लड़ने वाले नेता के तौर पर की।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: March 18, 2022 22:46 IST
Russia Ukraine News, Putin Rally Moscow, Putin Moscow Rally, Vladimir Putin- India TV Hindi
Image Source : AP Russia President Vladimir Putin praises troops at huge rally in Moscow.

Highlights

  • मॉस्को पुलिस ने बताया कि 2 लाख से अधिक लोग लुझनिकी स्टेडियम के अंदर और इसके चारों ओर मौजूद थे।
  • यूक्रेन से छीने गये क्रीमियाई प्रायद्वीप पर रूस के कब्जे की आठवीं वर्षगांठ के अवसर पर यह रैली की गई।
  • यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन की रक्षा पंक्ति उम्मीद से कहीं अधिक मजबूत साबित हुई।

ल्वीव: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन शुक्रवार को मॉस्को में देश का झंडा लहराने वाली एक विशाल रैली में नजर आये। उन्होंने गोलाबारी और मिसाइल हमले के साथ यूक्रेन के शहरों पर अपने घातक हमले बढ़ा दिये हैं। मॉस्को पुलिस ने बताया कि 2 लाख से अधिक लोग लुझनिकी स्टेडियम के अंदर और इसके चारों ओर मौजूद थे। यूक्रेन से छीने गये क्रीमियाई प्रायद्वीप पर रूस के कब्जे की आठवीं वर्षगांठ के अवसर पर यह रैली की गई। कार्यक्रम में गायक ओलेग गाजमानोव ने ‘मेड इन USSR’ गीत गाया, जिसकी शुरूआती पंक्ति थी, ‘यूक्रेन और क्रीमिया, बेलारूस और मोल्दोवा की सीमाएं खुलने के साथ ये सब मेरे देश हैं।’

रूसी सेना कीव पर बरसा रही है बम

पुतिन के मंच पर आने के दौरान वक्ताओं ने उनकी सराहना यूक्रेन में नाजीवाद से लड़ने वाले नेता के तौर पर की, हालांकि इस दावे को विश्व भर के नेताओं ने खारिज कर दिया। इस बीच, रूस के सैनिकों ने यूक्रेन की राजधानी कीव में बम बरसाना जारी रखा है। साथ ही, यूक्रेन के पश्चिमी शहर ल्वीव के बाहरी इलाकों में कई मिसाइल दागी गई। ल्वीव पर आज तड़के हमले किये गये। शहर में अस्पतालों, स्कूलों और रिहाइशी इमारतों पर हमले किये गये। यूक्रेन की संसद के मानवाधिकार आयुक्त लुदमायला डेनीसोवा ने कहा, ‘हमारे पास उपलब्ध डेटा के मुताबिक इन आश्रय स्थलों पर करीब 1,300 से अधिक लोग थे।’

‘हम उनके जिंदा होने की उम्मीद करते हैं’
डेनीसोवा ने कहा, ‘हम उनके जीवित बचे होने की उम्मीद करते हैं।’ मिसाइल काला सागर से दागी गई, लेकिन यूक्रेन की वायुसेना के पश्चिमी कमान ने कहा है उसने 6 में से 2 मिसाइल को नष्ट कर दिया। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि उसने अस्पतालों पर 43 हमले होने को सत्यापित किया है जिसमें 12 लोग मारे गये जबकि 34 अन्य घायल हो गये। शुक्रवार सुबह यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन की रक्षा पंक्ति उम्मीद से कहीं अधिक मजबूत साबित हुई है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement