Thursday, March 28, 2024
Advertisement

अमेरिका: हवाई में ज्वालामुखी विस्फोट में 21 घर तबाह, लावा हवा में 200 फुट तक उछला

ज्वालामुखी उद्गार के कारण घर से सुरक्षित स्थानों पर ले जाए गए 1700 से अधिक लोगों के जल्द वापसी की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है...

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: May 07, 2018 9:48 IST
volcano- India TV Hindi
volcano

पहोवा (अमेरिका): अमेरिकी राज्य हवाई के किलाउए ज्वालामुखी विस्फोट से तबाह होने वाले घरों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है। वैज्ञानिकों के अनुसार विस्फोट इतना तेज है कि लावा हवा में 61 मीटर (200 फुट) ऊपर तक उछल रहा है।

ज्वालामुखी उद्गार के कारण घर से सुरक्षित स्थानों पर ले जाए गए 1700 से अधिक लोगों के जल्द वापसी की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है।

हवाई के अधिकारियों ने बताया कि तबाह हुए घर लीलानी एस्टेट उपखंड में हैं जहां ज्वालामुखी उद्गार के कारण जगह-जगह जमीन फट गई है जिससे विषाक्त गैस और भाप निकल रहा है। हवाई की प्रवक्ता ने जैनेट सैंडर ने कहा, ‘‘आंकड़ों में बदलाव आ सकता है। यह पीड़ादायक है।’’

अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे वोल्कैनलॉजिस्ट वेंडी स्टोवैल ने कहा, ‘‘अंदर अभी और मैग्मा है जो अभी निकल सकता है। जब तक मैग्मा अंदर मौजूद है तब तक यह निकलता रहेगा।’’

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement