Tuesday, May 07, 2024
Advertisement

नए प्रतिबंध लगाने से बढ़ सकती हैं ईरान की मुश्किलें

अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री जॉन केरी ने कहा है कि ईरान पर अगर नए आर्थिक प्रतिबंध लगाए जाते हैं तो इससे वह देश मुश्किल एवं खराब स्थिति में पहुंच सकता है और यह स्थिति खतरनाक होगी।

India TV News Desk India TV News Desk
Published on: June 06, 2017 12:43 IST
Iran problems can increase with new restrictions- India TV Hindi
Iran problems can increase with new restrictions

सान फ्रांसिस्को: अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री जॉन केरी ने कहा है कि ईरान पर अगर नए आर्थिक प्रतिबंध लगाए जाते हैं तो इससे वह देश मुश्किल एवं खराब स्थिति में पहुंच सकता है और यह स्थिति खतरनाक होगी। (ट्रंप एक बार फिर कर सकते हैं इन खतरनाक देशों के खिलाफ यात्रा प्रतिबंध का फैसला)

केरी ने कहा है कि ईरान के बैलिस्टक मिसाइल कार्यक्रम से संबंधित नए प्रतिबंध ईरान के लोगों को यह संदेश देंगे कि उन्हें वर्ष 2015 के परमाणु समझौते से कुछ भी हासिल नहीं हुआ। इस ऐतिहासिक समझौते के तहत ईरानी परमाणु विकास पर रोक लगाने के बदले उसके खिलाफ आर्थिक प्रतिबंधों में ढील दी गई है। केरी ने सानफ्रांसिस्को में पलाउशेयर्स फंड के लिए अनुदान इकट्ठा करने के मकसद से आयोजित कार्यक्रम में यह बात की। यह संगठन परमाणु हथियारों से उत्पन्न खतरे को कम करने के लिए काम करता है।

ईरान पर नए प्रतिबंध लगाने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अधिकार देने वाले कानून के पक्ष में पिछले महीने सीनेट की फोरन रिलेशंस कमेटी ने तीन के मुकाबले 18 मतों से समर्थन दिया था। केरी ने कहा है कि वह इस बात को लेकर आशान्वित हैं कि ट्रंप अपने प्रशासन में मौजूद अच्छे लोगों की बातें सुनेंगे।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement