Tuesday, April 23, 2024
Advertisement

"मैं जीता राष्ट्रपति चुनाव" ट्रंप ने कहा- मुझे मिले 7 करोड़ 10 लाख वैध मत, बड़े पैमाने पर हुई धोखाधड़ी

ट्रंप ने ट्वीट किया, पर्यवेक्षकों को काउंटिंग रूम में घुसने की इजाजत नहीं दी गई। यह चुनाव मैं ही जीता हूं और मुझे 7 करोड़ 10 लाख वैध वोट मिले हैं।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: November 08, 2020 7:17 IST
Donald Trump- India TV Hindi
Image Source : AP Donald Trump

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की लंबी चली प्रक्रिया का शनिवार देर रात पटाक्षेप हो गया। डेमोक्रेट प्रत्याशी जो बाइडेन (Joe Biden) को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव (US President Election Results) में विजेता घोषित कर दिया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित दुनिया भर के राष्ट्रध्यक्षों नें बाइडेन को जीत की बधाई भी दे दी। अमेरिकी जनता सड़कों पर जश्न मना रही है। लेकिन इस सब के बीच मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) हार मानने को तैयार नहीं हैं। रविवार सुबह करीब 3 बजे ट्रंप ने ट्वीट कर बाइडेन पर धांधली का आरोप लगाते हुए दावा किया कि मैं ही चुनाव जीता है। उन्होंने चुनाव प्रक्रिया में बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। हालांकि पिछले ट्वीट की तरह इस ट्वीट को भी ट्विटर ने डिस्प्यूटेड करार दिया है। 

ट्रंप ने ट्वीट किया, 'पर्यवेक्षकों को काउंटिंग रूम में घुसने की इजाजत नहीं दी गई। यह चुनाव मैं ही जीता हूं और मुझे 7 करोड़ 10 लाख वैध वोट मिले हैं। इस पूरी प्रक्रिया के दौरान कई गलत चीजें हुई हैं, जिन्हें पर्यवेक्षकों को नहीं देखने दिया गया। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। लाखों की संख्या में मेल-इन बैलट्स लोगों को भेजे गए जो उन्होंने कभी मांगे ही नहीं थे।' 

डोनॉल्ड ट्रंप लगातार मेल इन बैलेट्स की गिनती न होने पर सवाल उठा रहे हैं। ट्रंप ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, '7 करोड़ 10 लाख वोट...ये एक रिकॉर्ड वोट हैं जो किसी राष्ट्रपति को चुनाव के दौरान मिले हों।' 

ट्रंप ने दो दिन पहले ही खुद के जीतने की घोषणा कर दी थी। गुरुवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जीत का दावा करते हुए आशंका जताई थी कि फर्जी वोटों के जरिए इस चुनाव को 'चुराने' की कोशिश की जा रही है। ट्रंप ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, 'अगर आप लीगल वोट गिनें तो मैं आराम से जीत रहा हूं। लेकिन अगर आप अवैध (मेल इन बैलट्स) वोट गिनेंगे तो वे (डेमोक्रेट) इसके जरिए हमसे जीत छीनने की कोशिश कर सकते हैं।'

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement