Thursday, December 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर कमला हैरिस और बाइडेन का पहला बयान, जानें क्या कहा

डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर कमला हैरिस और बाइडेन का पहला बयान, जानें क्या कहा

पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव जीत लिया है। ट्रंप की जीत पर अब कमला हैरिस और जो बाइडेन का पहला बयान सामने आ गया है।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Nov 07, 2024 6:37 IST, Updated : Nov 07, 2024 7:08 IST
अमेरिकी चुनाव में ट्रंप की जीत।- India TV Hindi
Image Source : AP/REUTERS अमेरिकी चुनाव में ट्रंप की जीत।

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव 2024 का परिणाम सामने आ चुका है। पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने इस चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी प्रतिद्वंदी और डेमोक्रेट पार्टी की उम्मीदवार व उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को आसानी से हरा दिया है। अब डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और राष्ट्रपति जो बाइडेन का भी बयान सामने आ गया है। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा।

क्या बोलीं कमला हैरिस?

चुनाव के बाद अपने पहले संबोधन में कमला हैरिस ने कहा- "मेरा दिल आज भरा हुआ है। आपने मुझ पर जो भरोसा जताया है उसके लिए आभार से भरा हुआ है। अपने देश के लिए प्यार से भरा हुआ है और संकल्प से भरा हुआ है।" कमला हैरिस ने कहा कि चुनाव का नतीजा वैसा नहीं रहा जैसा कि हम चाहते थे। ये वैसा नहीं था जिसके लिए हम लड़े, हमने वोटिंग की। लेकिन जब तक हम लड़ते रहेंगे, हम कभी हार नहीं मानेंगे।

कमला ने ट्रंप से की बात

उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने चुनाव के बाद अफने संबोधन में कहा कि हमें इस चुनाव के नतीजों को स्वीकार करना होगा। कमला ने जानकारी दी है कि उन्होंने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बीत की है और जीत पर उन्हें बधाई भी दी है। कमला ने बताया है कि हम ट्रंप और उनकी टीम को सत्ता हस्तांतरण में मदद करेंगे और हम शांतिपूर्ण हस्तांतरण करेंगे।

बाइडेन ने की कमला की तारीफ

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कमला हैरिस की तारीफ की है। बाइडेन ने ट्वीट किया और कहा कि आज अमेरिका ने जो देखा वह कमला हैरिस थी जिसे मैं जानता हूं और जिनकी मैं प्रशंसा करता हूं। कमला एक ईमानदारी, साहस और चरित्र से भरपूर एक जबरदस्त भागीदार और लोक सेवक रही हैं। बाइडेन ने कहा कि कमला को चुनना मेरा सबसे अच्छा निर्णय था। वह सभी अमेरिकियों के लिए एक चैंपियन बनी रहेंगी।

बाइडेन और ट्रंप की मुलाकात होगी

राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी डोनाल्ड ट्रंप को फोन कर के जीत की बधाई दी है। ट्रंप कैंपेन के अधिकारी स्टीवन चेउंग ने बताया कि डोनाल्ड ट्रंप ने बाइडेन के फोन की सराहना की है और जल्द ही उनसे मिलने की योजना भी बनाई है। राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ट्रंप को वर्तमान प्रशासन और आगामी प्रशासन के बीच एक सुचारु बदलाव सुनिश्चित करने के लिए व्हाइट हाउस में आमंत्रित किया है।

ये भी पढ़ें- US Election: अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद ट्रंप और पीएम मोदी के बीच हुई पहली बातचीत, जानें किसने क्या कहा?

US Election: ट्रंप की जीत से दुनिया में भारत की स्थिति होगी और मजबूत, चीन-पाक की बढ़ेगी मुश्किलः विशेषज्ञ


 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement