Saturday, April 27, 2024
Advertisement

Russia Ukraine News: रूस से जंग लड़ रहे यूक्रेन की मदद कर रहा अमेरिका, हर दिन भेजे जा रहे हथियार

व्हाइट हाउस के चीफ ने यूक्रेन के उत्तरी हिस्से में रूसी सैनिकों से लड़ने का श्रेय यूक्रेनियाई लोगों को दिया और कहा कि अमेरिका और उसके साझेदार उस देश में ‘‘लगभग हर दिन’’ हथियार भेज रहे हैं।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: April 03, 2022 22:26 IST
Joe Biden- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO Joe Biden

वॉशिंगटन: व्हाइट हाउस के चीफ ऑफ स्टाफ रॉल क्लेन ने कहा है कि रूस के खिलाफ युद्ध में यूक्रेन की आर्थिक और सैन्य सहायता को लेकर अमेरिका पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। उन्होंने इस युद्ध को ‘‘समाप्त होने से दूर’’ करार दिया। क्लेन ने यूक्रेन के उत्तरी हिस्से में रूसी सैनिकों से लड़ने का श्रेय यूक्रेनियाई लोगों को दिया और कहा कि अमेरिका और उसके साझेदार उस देश में ‘‘लगभग हर दिन’’ हथियार भेज रहे हैं। हालांकि उन्होंने एबीसी के ‘दिस वीक’ से यह भी कहा कि ऐसे संकेत हैं कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन के पूर्वी हिस्सों में रूसी सैनिकों की नए सिरे से तैनाती कर रहे हैं।

क्लेन ने कहा कि यह यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की पर निर्भर करता है कि क्या वह रूस को यूक्रेन के पूर्वी हिस्से पर कब्जे के राजनीतिक लक्ष्य को पूरा करने की अनुमति देते हैं या नहीं लेकिन अमेरिका का रुख है कि ‘‘इस हमले का सैन्य भविष्य पीछे धकेलना वाला होना चाहिए।’’

उन्होंने कहा कि जहां तक पूर्वी यूक्रेन पर संभावित रूसी कब्जे का सवाल है तो ‘‘मैं कह सकता हूं कि जैसा राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा है कि यह उनके लिए स्वीकार्य नहीं होगा और हम उनकी सैन्य, आर्थिक और मानवीय तरीके से मदद करने जा रहे हैं।’’

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement