Wednesday, December 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. बिहार के बेतिया में संदिग्ध स्थिति में 6 की मौत, जहरीली शराब पीने से मौत की आशंका

बिहार के बेतिया में संदिग्ध स्थिति में 6 की मौत, जहरीली शराब पीने से मौत की आशंका

परिजनों का कहना है कि इन लोगों ने गांव में देसी शराब पी थी, उसके बाद इन सभी की तबियत बिगड़ने लगी। पीड़ित कई लोगों को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

Reported by: IANS
Published : Nov 04, 2021 01:53 pm IST, Updated : Nov 04, 2021 01:53 pm IST
बिहार के बेतिया में...- India TV Hindi
Image Source : PTI (FILE PHOTO) बिहार के बेतिया में संदिग्ध स्थिति में 6 की मौत, जहरीली शराब पीने से मौत की आशंका

बेतिया: बिहार में मुजफ्फरपुर और गोपालगंज जिले के बाद पश्चिम चंपारण जिले के नौतन थाना क्षेत्र में बुधवार की रात 6 लोगों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। मृतक के परिजन मौत का कारण जहरीली शराब बता रहे हैं। पुलिस प्रशासन भी प्रथम दृष्टया जहरीली शराब से मौत का मामला बताते हुए जांच में जुट गई है। पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि नौतन थाना क्षेत्र के दक्षिणी तेलुआ गांव में बुधवार की रात 6 लोगों की मौत हुई। परिजनों का कहना है कि बुधवार शाम को इन लोगों ने गांव में देसी शराब पी थी, उसके बाद इन सभी की तबियत बिगड़ने लगी। पीड़ित कई लोगों को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

चंपारण प्रक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक प्रणव कुमार प्रवीण ने बताया कि अभी तक 6 लोगों की मौत की पुष्टि जिला प्रशासन द्वारा की गई है। दो अन्य लोगों की भी मौत की बात सामने आई है। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया जहरीली शराब से मौत कारण बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि 13 लोग पीड़ित बताए जा रहे हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि यह इलाका गोपालगंज जिले के सटे हैं, जहां जहरीली शराब से 10 लोगें की मौत हो गई है। गोपालगंज जिला प्रशासन हालांकि जहरीली शराब पीने से चार लोगों की ही मौत की पुष्टि कर रहा है।

इधर, दक्षिण तेलुआ निवासी पप्पू चैधरी कहते है कि इन सभी लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है। उन्होंने इसके लिए पूरी तरह प्रशासन को जिम्मेदार बता रहे हैं। उन्होंने कहा कि शराबबंदी के बाद भी खुलेआम शराब बेची जा रही है।

उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह मुजफ्फरपुर जिले में जहरीली शराब पीने से कम से कम सात लोगों की मौत हो गई थी। बिहार में किसी भी तरह की शराब पीने और बेचने पर पूर्ण प्रतिबंध है।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement