मानसून की वापसी के चलते बिहार और नेपाल में जमकर बारिश हो रही है। इससे नदी के किनारे बसे कई इलाकों में जल भराव हो रहा है। वहीं, मूसलाधार बारिश ने भी लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। बिजली की चपेट में आने से पांच लोगों की मौत हो गई। सीएम नीतीश कुमार ने सभी मृतकों के परिजनों को चार लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है। इसके साथ ही खराब मौसम में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
नीतीश कुमार ने एक्स पर लिखा, "राज्य में वज्रपात से 5 लोगों की मृत्यु अत्यंत दुखद है। मृतकों के परिजनों को अविलंब चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिये हैं। लोगों से अपील है कि खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें और आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी किए गये निर्देशों का पालन करें।"
सुपौल में अस्पताल में भरा पानी
त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल में बारिश का पानी भर चुका है। मरीजों के परिजनों का कहना है कि हर कमरे में पानी भरा हुआ है। प्रसव कक्ष , ओटी , इमरजेंसी रूम , एक्सरे रूम तक में फर्श पर पानी है। मरीजों और उनके परिजनों को खड़े होने तक की जगह नहीं मिल रही है। एक्सरे संचालक गजेन्द्र कुमार ने बताया कि अस्पताल का कोई भी कमरा बारिश के पानी से अछूता नहीं है। ओपीडी से लेकर एक्सरे रूम तक हर जगह पानी भर गया है। जीएनएम सुनैना कुमारी ने कहा कि थोड़ी देर पहले हालात और भी खराब थे। हम लोग पानी में बैठकर ड्यूटी करने को मजबूर हैं।
टापू में तब्दील हुआ मोतिहारी शहर
करीब 15 घंटे की मूसलाधार बारिश के चलते मोतीहारी शहर टापू में तब्दील हो गया है। यहां शुक्रवार रात से तेज हवाओं के साथ लगातार बारिश हो रही है। शहर के मुख्य चौक-चौराहों पर दो से तीन फीट तक पानी जमा हो गया है, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों का आवागमन पूरी तरह ठप है। शहर के धर्म समाज मठिया रोड ,आर्य समाज चौक, बड़ा बरियारपुर, दुर्गा चौक हॉस्पिटल, चांदमारी, बलुआ चौक ,कचहरी ,खोदानगर , मठिया समेत सभी इलाकों में जलजमाव है। दुकानों के सामने और घरों के गली-मोहल्लों में भी पानी भरने से लोगों को घर से बाहर निकलने में कठिनाई हो रही है।
अंडरपास में एंबुलेंस डूबी, लोगों ने मरीज को बचाया
गोपालगंज में सड़क, अस्पताल, अपार्टमेंट और रेलवे के अंडरपास भी पानी से भर गए हैं। रेलवे के इस अंडरपास में मरीजों को लेकर जा रही एंबुलेंस डूब गई। हालांकि, ग्रामीणों की तत्परता से ड्राइवर और मरीज की जान बच गई। एंबुलेंस को क्रेन की मदद से बाहर निकाल लिया गया है। हथुआ- भटनी रेलखंड पर लाइन बाजार हॉल्ट के पास अमठा भुवन रेलवे क्रॉसिंग में बारिश का पानी भर गया था। इस अंडरपास से गुजर रही एंबुलेंस पानी में डूब गई। एंबुलेंस को डूबते देख ग्रामीण जुट गए और एंबुलेंस में फंसे ड्राइवर और मरीजों को बाहर निकालकर जान बचाई।
(इनपुट- अयाज अहमज, अरविंद कुमार, संत सरोज)
यह भी पढ़ें-