बड़ी खबर सोनपुर से आ रही है, जहां एक नवविवाहिता की हत्या कर दी गई। इतना ही ससुरालियों ने युवती की हत्या कर उसके शव को मायके ले जाकर दरवाजे के सामने फेंक दिया। घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें आरोपियों को घर के सामने शव फेंकते हुए देखा जा सकता है। युवती के परिजनों का कहना है कि ससुराल वालों ने ही इस घटना को अंजाम दिया है। उनकी तरफ से लगातार दहेज के लिए रुपये की डिमांड की जाती थी। कई बार रुपये दिए भी लेकिन इसके बावजूद उन्होंने गला दबाकर युवती की हत्या कर दी।
हत्या के बाद फेंका शव
दरअसल, पूरा मामला सोनपुर का है। यहां एक नवविवाहिता की हत्या कर ससुरालियों ने उसका शव उसके ही घर ले जाकर फेंक दिया। इसके बाद वह फरार हो गए। अगली सुबह जब घर वालों ने देखा तो बेटी का शव घर के बाहर पड़ा हुआ था, जिसके बाद घर में कोहराम मच गया। परिजनों ने घर में लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक किया तो पता चला कि आधी रात के बाद स्कॉर्पियो सवार कुछ लोग घर के सामने सरिता का शव फेंक कर चले गए। इधर परिजनों ने सरिता की हत्या का आरोप उसके पति और ससुराल वालों पर लगाया है।
सीसीटीवी फुटेज भी आया सामने
मृतक युवती के पिता ने बताया कि लगभग 9 माह पहले वैशाली जिले के करताहां थाना क्षेत्र स्थित करताहां बुजुर्ग गांव निवासी सत्येंद्र कुमार से उसकी शादी की थी। उन्होंने अपनी क्षमता के अनुसार दहेज भी दिया था। इधर जमीन रजिस्ट्री करवाने के लिए 8 लाख रुपये भी दामाद को दिए थे, लेकिन और 3 लाख रुपये की मांग की जा रही थी। पिता ने आरोप लगाया कि पति और उसके घर वालों ने गला दबाकर हत्या करने के बाद शव को मेरे घर के सामने लाकर फेंक दिया है।फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। (इनपुट- राजा बाबू)
यह भी पढ़ें-
गुब्बारे ने ली मासूम की जान, फुलाते समय सांस नली में जाकर अटक गया; हुई मौत
भाभी और उसके प्रेमी की हत्या के बाद शख्स ने थाने में किया सरेंडर, बहन पर भी किया हमला