Monday, December 29, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. महज 10 सेकेंड में 30 लाख के गहने पार, दुकानदार के उड़े होश; सामने आया CCTV फुटेज

महज 10 सेकेंड में 30 लाख के गहने पार, दुकानदार के उड़े होश; सामने आया CCTV फुटेज

बिहार के बेगूसराय जिले में महज 10 सेकेंड में 30 लाख के गहने चोरी होने का मामला सामने आया है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

Edited By: Amar Deep
Published : Jan 31, 2025 06:32 pm IST, Updated : Jan 31, 2025 06:32 pm IST
चोरी की घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने।- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV चोरी की घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने।

बेगूसराय: जिले में बदमाश बेखौफ होते जा रहे हैं। यहां एक बदमाश ने आभूषण की दुकान से 10 सेकेंड में 30 लाख से अधिक की चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया है। मामला वीरपुर थाना क्षेत्र के वीरपुर बाजार का है। यहां बदमाश एक आभूषण दुकान से सोने की ज्वैलरी से भरा थैला लेकर भाग गया। चोरी की यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें साफ तौर पर चोरी की घटना को देखा जा सकता है।

ज्वैलरी शॉप से लेकर फरार हुआ थैला

सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि दुकानदार करीब 10:45 बजे दुकान पर आया और एक शटर खोलकर दूसरा शटर खोलने जाता है। इसी बीच बदमाश आता है और ज्वैलरी से भरा थैला उठाकर फरार हो जाता है। बताया जा रहा है कि वीरपुर निवासी किरण साह की वीरपुर बाजार में मजार चौक के समीप आभूषण की दुकान है। करीब 10:45 बजे की वह अपने दुकान पर पहुंचे। 

दुकानदार ने पुलिस से की शिकायत

उन्होंने एक शटर खोलकर ज्वैलरी से भरा थैला काउंटर पर रख दिया। इसके बाद वह दूसरा शटर खोलने गए, तभी यह घटना हो गई। जब वह शटर खोलकर वापस लौटे और थैला नहीं देखा तो उन्होंने शोर मचाया। हालांकि आरोपी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। उन्होंने पुलिस को घटना की सूचना दी है। वीरपुर थाना की पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। सीसीटीवी में दिख रहे युवक की पहचान और उसकी गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है।

400 ग्राम सोने के गहने होने का दावा

पीड़ित दुकानदार किरण साह ने बताया कि बैग में 400 ग्राम सोने के जेवरात और लाॅकर की चाभी भी थी। वहीं थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि मामले की जांच में पुलिस जुट गई है। सीसीटीवी कैमरे को देखा गया है। दुकानदार ने अभी लिखित आवेदन नहीं दिया है। आवेदन मिलने के बाद स्पष्ट रूप से बताएंगे कि कितने का समान था। पुलिस को शक है कि दुकानदार द्वारा जो बताया जा रहा है उतना सोना उस झोला में नहीं था और न ही दुकानदार के द्वारा 400 ग्राम सोने से संबंधित कोई कागजात दिखाया गया है। (इनपुट- संतोष श्रीवास्तव)

यह भी पढ़ें- 

बात करने से इनकार करने पर छात्रा का रेता गला, तीन साल से परेशान कर रहा था आरोपी

आम आदमी पार्टी के 7 विधायकों ने पार्टी छोड़ी, दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले केजरीवाल को करारा झटका

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement