गोपालगंजः बीजेपी ने अपने कोटे की सभी 101 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। इसमें कई विधायकों का टिकट भी कटा है। गोपालगंज की सदर विधानसभा सीट से पांच बार की बीजेपी विधायक कुसुम देवी का भी टिकट कट गया है। टिकट लगने के बाद विधायक कुसुम देवी फूट-फूटकर रोने लगीं। उन्हें रोते देख उनके बेटे भी रोने लगे। कुसुम देवी और उनके बेटे ने पार्टी के बगावत करते हुए धोखा देने का आरोप लगाया है।
कुसुम देवी ने बीजेपी के सभी पदों से दिया इस्तीफा
टिकट कटने के बाद विधायक कुसुम देवी ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया और 16 अक्टूबर को अपने समर्थकों की बड़ी बैठक बुलाई है। माना जा रहा है कि वे निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन कर सकती हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी ने बरौली से पांच बार के विधायक रामप्रवेश राय का टिकट काटने के बाद अब सारण की एकमात्र महिला विधायक का टिकट भी छीन लिया है।
कुसुम के पति भी चार बार विधायक रह चुके हैं
बता दें कि कुसुम देवी गोपालगंज की सदर विधानसभा सीट से पांच बार विधायक रह चुकी हैं। कुसुम देवी के पति दिवंगत सुबास सिंह भी चार बार विधायक रह चुके हैं। कुसुम का परिवार राजनीतिक रूप से काफी दबदबा माना जाता है।
यहां देखें वीडियो
बीजेपी ने 101 सीटों पर उतारे उम्मीदवार
बता दें की बीजेपी ने बुधवार शाम बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 18 उम्मीदवारों की अपनी तीसरी सूची जारी की, जिसमें कोचाधामन सीट से बीना देवी और मोहनिया से संगीता कुमारी को मैदान में उतारा गया है। सूची के अनुसार संजय पांडे नरकटियागंज सीट से, सतीश कुमार यादव राघोपुर से और भरत बिंद भभुआ से चुनाव लड़ेंगे। मुरारी पासवान सुरक्षित सीट पीरपैंती से चुनाव लड़ेंगे, जबकि अशोक कुमार सिंह रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे।
6 और 11 नवंबर को होंगे मतदान
इसके साथ ही भाजपा ने कुल 101 सीट के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। बिहार विधानसभा की कुल 243 सीट के लिए चुनाव दो चरणों में छह और 11 नवंबर को होने वाले हैं। मतों की गिनती 14 नवंबर को होगी।
रिपोर्ट- अयाज अहमद, गोपालगंज


