Monday, December 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. पटना
  4. ईवीएम ने मतदान के अधिकार को और मजबूत किया: नीतीश

ईवीएम ने मतदान के अधिकार को और मजबूत किया: नीतीश

नीतीश कुमार ने कहा कि पहले जब बैलेट पेपर से मतदान होता था, तब बहुत गड़बड़ी होती थी। मतदान केंद्र तक लूट लिया जाता था, उस पर कब्जा हो जाता था। ईवीएम आने के बाद ऐसी घटनाओं पर रोक लगी है। 

Reported by: IANS
Published : Jan 23, 2019 02:14 pm IST, Updated : Jan 23, 2019 02:14 pm IST
ईवीएम ने मतदान के अधिकार को और मजबूत किया: नीतीश- India TV Hindi
ईवीएम ने मतदान के अधिकार को और मजबूत किया: नीतीश

पटना: इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को लेकर उठे विवाद के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यहां बुघवार को कहा कि ईवीएम पूरी तरह ठीक है। इसके साथ अब वीवीपैट (वोटर-वेरिफिएबल पेपर अडिट ट्रेल) आ गया है, यह बहुत है। 

पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि ईवीएम ने लोगों के मतदान के अधिकार को और मजबूत किया है। 

उन्होंने कहा कि पहले जब बैलेट पेपर से मतदान होता था, तब बहुत गड़बड़ी होती थी। मतदान केंद्र तक लूट लिया जाता था, उस पर कब्जा हो जाता था। ईवीएम आने के बाद ऐसी घटनाओं पर रोक लगी है। 

उन्होंने कहा, "ईवीएम को लेकर जो बातें कही जा रही हैं, उससे मैं सहमत नहीं हूं।"

कांग्रेस द्वारा ईवीएम का विरोध किए जाने के पत्रकारों के एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा, "ईवीएम लाया कौन था? इसे भी लोगों को याद रखना चाहिए।"

उल्लेखनीय है कि तथाकथित साइबर विशेषज्ञ सैयद शुजा ने लंदन में प्रेस कांफ्रेंस कर ईवीएम हैक करने का दावा किया है।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Patna News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement